- चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल के बीजेपी नेता दिलीप घोष औऱ कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत को नोटिस भेजा है । दिलीप घोष को ममता बनर्जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी और सुप्रिया श्रीनेत को बीजेपी की मंडी की प्रत्याशी औऱ बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पर की गई कथित ट्वीट पर नोटिस भेजा गया है ।
- ओडिशा में बीजू जनता दल ने और शिवसेना (उद्धव) ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है । ओडिशा में बीजू जनता दल और बीजेपी का गठबंधन टूट चुका है । शिवसेना (उद्धव) की ओर से पूर्व मंत्री अनंत गीते रायगढ़ से जबकि अरविंद सांवत दक्षिण मुंबई से चुनाव लड़ेंगे । शिवसेना (उद्धव) ने सोलह उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है । बीजेपी ने २१ में से ९ लोकसभा सीटों के लिए नामों को जारी किया है जबकि विधानसभा की १४७ सीटों में से ७२ पर प्रत्याशियों के नाम एलान किए हैं।
- महारा्ष्ट्र में प्रकाश अंबेडकर ने महा विकास अगाडी से नाता तोड़ लिया है और मराठा कोटा के लिए आंदोलनकारी मनोज जरांगे पाटिल से हाथ मिला लिया है
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगी क्योंकि उनके पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं। उनकी आमदनी ही उनकी बचत है औऱ वो इसे चुनाव में नहीं खर्च करना चाहती । सीतारण ने यह भी कहा कि जीत के माने जाने वाले कई ज़रूरी चीजों में वो फ़िट नहीं बैठती मसलन जाति,धर्म, आंध्र की हैं या तमिलनाडु की ।
- बीजेपी ने आंध्र प्रदेश के लिए ७ और नए प्रत्याशियों के नामों का एलान कर दिया है ।एन. ईश्वर राव (एचेरला), पी. विष्णु कुमार राजू (विशाखापत्तनम उत्तर), पांगी राजाराव (अराकू वैली (एसटी)), एम. शिव कृष्णम राजू (अनापर्थी), कामिनेनी श्रीनिवास राव (कैकलूर), वाई.एस. चौधरी (विजयवाड़ा पश्चिम) और बोज्जा रोशन्ना (बडवेल (एससी)) भाजपा का प्रतिनिधित्व करते हुए आंध्र प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। पार्टी राज्य में टीडीपी और जेएसपी के साथ गठबंधन में है।
- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सोनी करनाल से विधानसभा उपचुनाव लड़ेंगे । बीजेपी ने इसकी घोषणा कर दी ।
- असम में बीजेपी के तीन प्रत्याशिंयो ने अपना नामांकन किया । जोरहट से तोपोन गोगई, काज़ीरंगा से कामख्या तासा और सोणितपुर से रणजीत दत्ता ने अपना नामांकन किया
- तमिनलनाडु में डीएमके सांसद दयानिधि मारन और ए राजा ने अपना नामांकन किया । चेन्नई सेंट्रल से दयानिधि मारन और नीलगिरी से ए राजा ने पर्चा भरा
- कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बेरोज़गारी इस लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा होगा
- योगी आदित्यनाथ ने मथुरा से चुनावी सभा की शुरुआत की । उन्होंने मथुरा और वृंदावन का मुद्दा भी उठाया
- उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और रामपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के दो दो उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल कर दिया है ।
- उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से जितिन प्रसाद ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया। यहाँ पर बीजेपी ने इस बार वरूण गांधी का टिकट काट दिया है
- जालंधर पश्चिम से विधायक शीतल अनगुरल ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया है
- आम आदमी पार्टी के एकमात्र सांसद सुशील कुमार रिंकु ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया
- ओड़िशा में ६ बार के कांग्रेस विधायक सुरेश रौत्रे ने बीजेडी का दामन थाम लिया है ।
- केंद्रयी मंत्री नितिन गड़करी ने नागपुर लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है
- सीपीआई एमए ने पश्चिम बंगाल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है । समता
- दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी से चुनाव में विपक्ष को फ़ायदा होगा
- वंचित बहुजन अगाड़ी ने महाराष्ट्र में अपने ८ उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है