लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है। तीसरे चरण में 94 सीटों पर चुनाव है । अब 48 घंटे तक प्रचार का भोंपू बंद रहेगा। मतदान 7 मई को होगा। इस चरण के अंत तक कुल निर्वाचन क्षेत्रों में से आधे से अधिक के लिए मतदान पूरा हो जाएगा।
दिग्गजों में अमित शाह, दिग्विजय सिहं
तीसरे चरण में मैदान में दिग्गजों में शामिल हैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (गांधीनगर, गुजरात); केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी (धारवाड़, कर्नाटक); केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना, मध्य प्रदेश); मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (विदिशा, मध्य प्रदेश); कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (राजगढ़, मध्य प्रदेश); समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव (मैनपुरी, उत्तर प्रदेश); और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सांसद सुप्रिया सुले (बारामती, महाराष्ट्र)।
चुनाव प्रचार पर रोक
लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 126 मौन अवधि के दौरान सार्वजनिक बैठकों, जुलूसों आदि के माध्यम से चुनाव प्रचार गतिविधियों और टेलीविजन और इसी तरह के प्लेटफार्मों के माध्यम से चुनावी सामग्री के प्रदर्शन पर रोक लग जात है ।
गुजरात में सभी सीटों पर चुनाव
तीसरे चरण में 94 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू हुई। नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल थी। तीसरे चरण में चरण में गुजरात के 25 निर्वाचन क्षेत्रों जिनमें जहां सूरत से बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं; गोवा के दो (उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा); और शेष 14 निर्वाचन क्षेत्र कर्नाटक में वोटिंग होगी ।
बिहार में आरजेडी की अग्निपरीक्षा
बिहार के झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया में भी तीसरे चरण में वोटिंग होनी है । यहां पर भी चुनाव प्रचार थम चुका है ।यहां पर आरजेडी की अग्नि परीक्षा है क्योंकि यादव और मुस्लिम बहुत इलाकों में पिछली बार बीजेपी-जेडीयू गठबंध ने बाजी मार ली थी ।
मध्यप्रदेश की इन सीटों पर मतदान
मध्य प्रदेश के भिंड, भोपाल, गुना, ग्वालियर, मुरैना, राजगढ़, सागर और विदिशा में भी 7 मई को मतदान होना है।
असम और छत्तीसगढ़ में चुनाव
असम में धुबरी, कोकराझार, बारपेटा और गुवाहाटी सीटों पर मतदान होगा। छत्तीसगढ़ में सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर सीटों पर मतदान होगा
महाराष्ट्र में पवार का पावर दिखेगा ?
महाराष्ट्र में बारामती, रायगढ़, उस्मानाबाद, लातूर, सोलापुर, माधा, सांगली, सतारा, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर और हातकनांगले सीटों पर चुनाव होंगे।
यूपी की इन सीटों पर चुनाव
तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश के संभल, हाथरस, आगरा, फ़तेहपुर सीकरी, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, एटा, बदांयू, आंवला और बरेली में भी मतदान होगा।
ममता के बंगाल में कहां है वोटिंग
पश्चिम बंगाल में मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर और मुर्शिदाबाद; और केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली, और दमन और दीव में वोटिंग होगी ।
Jharkhand Weather Update: 6 मई को रांची सहित कई हिस्सों में होगी बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत
Jharkhand के चौथे चरण में 15 करोड़पति मैदान में, जाने कौन है सबसे अमीर प्रत्याशी