पटना : बिहार में लोकसभा की चार सीटों पर मतदान जारी है। भीषण गर्मी के बीच लोग लाइन में लगकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है। इसी बीच मुंगेर से एक चौकाने वाली खबर आई है ।मुंगेर के प्राथमिक विद्यालय गायघाट के बूथ संख्या- 258 पर अबतक एक भी वोट नहीं पड़े है। लोगों का कहना है कि बूथ गांव से करीब 20 से 25 किलोमीटर दूर है, इसलिए गांव वाले मतदान करने नहीं जा सकते है।चुनाव आयोग ने इस मामले पर संझान लेकर डीडीसी और खड़गपुर एसडीएम को मौके पर रवाना कर दिया है ताकि वो वोटर्स को समझाएं और मतदान करवाएं।वही औरंगाबाद के नेहटा गांव स्थित बूथ संख्या-97 पर सिर्फ तीन वोट पड़े है। इस गांव में कुल 944 वोटर है जिनमें 524 पुरूष और 420 महिला वोटर है लेकिन इनमें से सिर्फ तीन लोगों ने ही अपने मताधिकार का उपयोग किया है। मूलभूत सुविधायओं से अछूत इस गांव के लोगों के बीच मतदान को लेकर उदासीनता देखी जा रही है। बूथ पर मौजूद मतदान अधिकारी ने डीएम को इस संबंध में सूचना दे दी है। चुनाव आयोग को भी इस संबंध में जानकारी दे दी गई है और आयोग ने जिले के डीएम को बूथ पर जाने का निर्देश दिया है।
मतदान केंद्र से राइफल चोरी
इस बीच नवादा में वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र पर तैनात जवान के राइफल चोरी का मामला सामने आया है। राइफल चोरी की इस घटना के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मंच गया है। पुलिसकर्मी चोरी हुई राइफल की तलाश में जुट गए है। चोरी हुई राइफल में 20 राउंड गोली थी। पकड़ीबरावां थाना क्षेत्र के बूथ संख्या-234 पर ये घटना हुआ है। राइफल चोरी होने के बाद समस्तीपुर जिला बल के जवान उत्तम कुमार राउत को निलंबित कर दिया गया है।