रांची: 7th Phase और आखिरी चरण के लिए झारखंड की तीन सीटों गोड्डा, दुमका और राजमहल में वोटिंग संपन्न हो गया है । शाम 5 बजे तक झारखंड की तीन सीटों पर 67.95 प्रतिशत वोटिंग हुई । तीन बजे तक पूरे देश में 58.34 प्रतिशत वोटिंग हुई । बिहार में शाम पांच बजे तक 48.86 फीसदी मतदान की खबर है तो यूपी में भी 54फीसदी वोटिंग हुई है । माना जा रहा है कि भीषण गर्मी की वजह से मतदाता घरों से नहीं निकले ।
बीजेपी के लिए पुराना रिकॉर्ड बेहतर करने की चुनौती है तो दूसरी ओर जेएमएम और कांग्रेस के लिए मरो या जिओ वाली स्थिति है । 2019 के चुनाव में बीजेपी ने दुमका और गोड्डा में विजय हासिल की थी तो राजमहल सीट पर जेएमएम का कब्जा रहा था।
चंपाई सोरेन ने किसके लिए मांगा वोट ?
झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने लोगों से वोट करने की अपील करते हुए संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए वोट देने की अपील की है ।
जोहार !
आज संथाल परगना की तीन लोकसभा सीटों (दुमका, गोड्डा एवं राजमहल) पर वोट डाले जा रहे हैं।
आपका हर एक वोट भारत के भविष्य की दिशा तय करेगा। अतः आप सभी से अनुरोध है कि देश के लोकतंत्र तथा अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा हेतु मतदान अवश्य करें।
जय झारखंड !
— Champai Soren (@ChampaiSoren) June 1, 2024
विधानसभा स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने जामताड़ा के पाटनपुर में परिवार के साथ मतदान के अधिकार का इस्तेमाल किया
कहां कितने वोटर्स
चुनाव आयोग ने आखिर चरण के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली है। तीन संसदीय निर्वाचन क्षेत्र गोड्डा, राजमहल और दुमका में कुल मतदाताओं की संख्या 53,23,886 है। उनमें 27,00,538 पुरुष, 26,23,315 महिला समेत 33 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। वहीं कुल बूथों की संख्या 6258 है। इनमें से 489 बूथ शहरी इलाके में और 5769 बूथ ग्रामीण क्षेत्र में हैं। 241 बूथों की कमान महिलाओं के हाथों में होगी। जबकि 7 बूथों पर दिव्यांग और 11 पर युवा मतदान की सारी व्यवस्था संभालेंगे। 18 बूथ यूनिक हैं।
राजमहल में महिला वोटर्स ज्यादा
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि राजमहल (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 17,04,671 मतदाता एक जून को मतदान में हिस्सा लेंगे। इनमें 8,51,165 पुरुष, 8,53,496 महिला और 10 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2020 मतदान केंद्र हैं। इनमें से 127 शहरी क्षेत्र में और 1893 बूथ ग्रामीण क्षेत्र में हैं। इस निर्वाचन क्षेत्र में 166 मतदान केंद्र पूरी तरह महिलाओं के द्वारा संचालित होंगे। इसी तरह 3 बूथ दिव्यांगों द्वारा और 6 बूथ युवाओं द्वारा संचालित किये जाएंगे। यहां के 5 बूथ यूनिक कैटेगरी में हैं।
दुमका में लगभग 16 लाख वोटर्स
दुमका (अनुसूचित जनजाति के लिए सुरक्षित) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 15,91,061 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे। इनमें 7,99,045 पुरुष, 7,92,010 महिला और 6 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 1891 मतदान केंद्र हैं। इनमें से 105 शहरी क्षेत्र में और 1786 बूथ ग्रामीण क्षेत्र में हैं।इस निर्वाचन क्षेत्र में 70 मतदान केंद्र पूरी तरह महिलाओं के द्वारा संचालित होंगे। इसी तरह 1 बूथ दिव्यांगों द्वारा और 3 बूथ युवाओं द्वारा संचालित किये जाएंगे। यहां के 11 बूथ यूनिक कैटेगरी में हैं।
गोड्डा में 20 लाख मतदाता
गोड्डा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 20,28,154 मतदाता मतदान में हिस्सा लेंगे। इनमें 10,50,328 पुरुष, 9,77,809 महिला और 17 थर्ड जेंडर के मतदाता हैं। इस संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 2347 मतदान केंद्र हैं। इनमें से 257 शहरी क्षेत्र में और 2090 बूथ ग्रामीण क्षेत्र में हैं।
चुनावी मैदान में कुल 52 प्रत्याशी
राजमहल में 14 और गोड्डा तथा दुमका में 19-19 उम्मीदवार हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि दुमका, राजमहल और गोड्डा के हर बूथ की कंट्रोल रूम से वेब कास्टिंग के माध्यम से मॉनिटरिंग की जाएगी। प्रत्येक बूथ पर भीतर और बाहर एक-एक कैमरे लगाये गये हैं। पर्यवेक्षक भी पूरी स्थिति पर अपनी नजर बनाये हुए हैं। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर मतदानकर्मी पहुंच गये हैं। सभी मतदानकर्मी मतदान के बाद उसी दिन वापस लौटेंगे। बारिश की आशंका के बीच मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर हर संभव व्यवस्था की गयी है। मतदान के दिन दूरस्थ इलाके के मतदाताओं को वाहन से मतदान केंद्र तक लाने और ले जाने की व्यवस्था की गयी है। वरिष्ठ और दिव्यांग मतदाताओं को भी मतदान केंद्र तक लाने की व्यवस्था बनायी गयी है।
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने होटवार जेल जाकर पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से की मुलाकात













