रांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा जाकर शुक्रवार को मुलाकात की है। जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार हेमंत सोरेन से मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण से ठीक एक दिन पहले जाकर मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन से लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की है।
AC Helmet for Police: भीषण गर्मी में ड्यूटी करने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को रांची में मिलेगा AC वाला हेलमेट
हेमंत सोरेन ने को ईडी ने 31 जनवरी को उनके आवास से पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। उसके बाद से वो ईडी के रिमांड पर रहे। ईडी रिमांड खत्म होने के बाद से हेमंत सोरेन होटवार जेल में बंद है। हेमंत सोरेन से सिर्फ एक दिन के पेरौल पर 6 मई को जेल से बाहर आये थे जब उनके बड़े चाचा का श्राद्धकर्म था। 7 जून से वो जेल में ही बंद है। बताया जा रहा है कि चंपाई सोरेन ने टेंडर घोटाले में गिरफ्तार मंत्री आलमगीर आलम से भी जेल में मुलाकात की है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।