लोहरदगा : जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन राज्य स्तर पर 10 सितंबर 2024 को होगा। इसी कड़ी में लोहरदगा पुलिस की ओर से शहरी क्षेत्र स्थित नगर भवन में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समय सुबह 11 बजे से निर्धारित है। इस कार्यक्रम में आम नागरिकों की समस्या और शिकायत का त्वरित निष्पादन किया जाएगा। इसकी जानकारी लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां ने दी।
हर तरह की शिकायतों का समाधान
एसपी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान आम नागरिकों से प्राप्त लिखित एवं मौखिक शिकायत एवं समस्या पर लोहरदगा के प्रखंड कार्यालय एवं थाना के साथ ओपी एवं शाखा के पदाधिकारी से संपर्क स्थापित कर आम नागरिकों की शिकायत एवं समस्या का त्वरित निष्पादन किया जाएगा। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी भाग लेकर आम नागरिकों के समस्याओं का निष्पादन करेंगें।
आम लोग इस तरह कर सकते हैं शिकायत
लोहरदगा जिले में किसी गांव-मोहल्ला अन्य जगह में कहीं किसी प्रकार की समस्या या शिकायत है तो कोई भी नागरिक इस कार्यक्रम में आकर अपनी समस्या या शिकायत का समाधान करा सकते हैं। एसपी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे अपनी शिकायत मोबाइल नंबर 9470546635 या ईमेल आईडी Janshikayat.ldg@jhpolice.gov.in पर भी साझा कर सकते हैं।
लोगों को किया जाएगा जागरूक
इस कार्यक्रम के तहत गुमशुदा बच्चों एवं महिला सुरक्षा संबंधी कानून, पीड़ितों को मुआवजा, नए आपराधिक कानून के अंतर्गत जीरो एफआईआर एवं ऑनलाइन एफआईआर प्रणाली, डायल-112 तथा 1930 साइबर फ्रॉड, एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम, संपति मूलक अपराध, साइबर अपराधियों द्वारा ठगी के तरीके तथा अवैध रूप से नागरिकों से डिपोजिट प्राप्त करने वाली संस्था चिटफंड, मानव तस्करी, नशीले पदार्थों का सेवन एवं बिक्री की रोकथाम आदि की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया जाएगा।