लोहरदगा: सदर थाना पुलिस ने एक अज्ञात अधेड़ का शव रेलवे ट्रैक के किनारे से बरामद किया है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेजा गया है। मार्निंग वाक के लिए निकले कुछ लोगों ने देखा कि लोहरदगा-किस्को मुख्य पथ में किस्को मोड़ पुराने रेलवे फाटक के समीप रेलवे ट्रैक के किनारे एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। मृतक के शरीर में जख्म के कई निशान हैं। उसकी जानकारी सदर थाना पुलिस को दी। स्थानीय लोगों की मदद से शव की पहचान करने की कोशिश की गई, परंतु पहचान नहीं हो पाई। जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के शरीर पर चोट के कई निशान हैं। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो रहा है कि अधेड़ किसी ट्रेन की चपेट में आने से मर गया है या फिर किसी ने इसकी हत्या कर यहां पर शव को फेंक दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच और शव की पहचान को लेकर कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस हत्या, आत्महत्या या दुर्घटना को लेकर हर एक बिंदु पर जांच कर रही है।