लोहरदगा: झारखंड में मानसून पूरे परवान पर है। राज्य के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने लोहरदगा में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया हुआ है। लगातार बारिश से खेत खलिहानों में पानी जमा हो गया है। जिले के लोगों को जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।
गिरिडीह में लगातार हो रही बारिश के बाद बीच नदी में फंस गया कई ट्रैक्टर, बोकारो में तेनुघाट डैम के चार रेडियम गेट को खोला गया
भारी बारिश में लोहरदगा-कुजरा पथ पर नदी में बने पुल का पिलर धंस गया। जिससे वाहनों का परिचालन ठप हो गया है। वहीं लोहरदगा-घाघरा एनएच पथ-143 में कंडरा के समीप डायवर्सन बहने से आवागमन प्रभावित हुआ है। इस रास्ते बिहार, आड़िशा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, मुंबई के लिए जाने वाले भारी वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। वहीं दूसरी ओर लोहरदगा-घाघरा एनएच पथ-143 में प्रतिदिन 1500 बॉक्साइट ट्रकों का परिचालन होता है, डायवर्सन के बहने से ट्रकों का परिचालन भी बंद हो गया है। दूसरी ओर लोहरदगा जिले के किस्को के नवाडीह कुंबाटोली गांव जाने वाली सड़क में पुल का संपर्क पथ बह गया है। जिससे स्थानीय को आवागमन करने में परेशानी हो रही है। लोहरदगा जिले के भक्सो कोयल नदी का जलस्तर बढ़ने से भक्सो कोयल नदी में स्थित इंटेक वेल पानी में पूरी तरह से डूब गया है। जिसके कारण जलापूर्ति ठप पड़ गई है। इस बारिश से लोहरदगा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल रहा। वहीं जोरदार बारिश के बाद धान रोपनी कार्य जोरों पर है। कई नदियां उफान है, शहरी क्षेत्र में जल जमाव से लोगों का बुरा हाल है।
तस्वीरों में देखिये बारिश के बाद के हालात