लोहरदगा : सदर थाना क्षेत्र के लोहरदगा-किस्को मुख्य पथ में लिवेंस अकादमी विद्यालय के समीप रविवार अपराह्न ट्रेलर ट्रक की चपेट में आने से एक महिला और उसकी एक साल की बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं दुर्घटना में महिला का पति घायल हो गया है। जिसका इलाज लोहरदगा सदर अस्पताल में चल रहा है। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम उपरांत स्वजनों को सौंप दिया। इस घटना से शोक का मौहाल है। स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बताया जाता है कि लोहरदगा जिले के किस्को हृदय टोली गांव निवासी अमीरुद्दीन अंसारी का पुत्र शमशेर अंसारी (28 वर्ष), उसकी पत्नी रुबीना परवीन (25 वर्ष) और उसकी बेटी सुमईया परवीन (एक वर्ष) रविवार को लोहरदगा बाजार से ईद की खरीददारी कर मोटरसाइकिल से वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान शमशेर ने लोहरदगा-किस्को मुख्य पथ में लिवेंस अकादमी विद्यालय के समीप ट्रेलर ट्रक संख्या एनएल01क्यू-6997 से ओवरटेक लेने की कोशिश की। तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक दूसरे मोटरसाइकिल सवार ने शमशेर की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। जिससे शमशेर अपनी मोटरसाइकिल का नियंत्रण खो बैठा और मोटरसाइकिल सहित पूरा परिवार ट्रक ट्रेलर के नीचे आ गया। जिससे ट्रक ट्रेलर के नीचे दबकर शमशेर की पत्नी रुबीना परवीन, उसकी एक साल की बेटी सुमईया परवीन की मौत मौके पर हो गई। वहीं दुर्घटना में शमशेर गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद दूसरा मोटरसाइकिल सवार मौके से फरार हो गया। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई थी। लोगों ने तत्काल शमशेर को इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसका इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद पूर्व विधायक सुखदेव भगत, मंत्री डा. रामेश्वर उरांव के प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल समेत कई लोग भी सदर अस्पताल पहुंचे। सभी ने शमशेर से मुलाकात कर ढ़ाढ़स बंधाया है।