लोहरदगा: कैरो थाना क्षेत्र के खंडा जोड़ा पुल के पास दो बाइक के बीच हुई आमने सामने की टक्कर में दो बाइक सवार की मौत हो गई जबकि एक राहगीर बुरी तरह हादसे में जख्मी हो गया है।
अमेजन के रिकवरी एजेंट को अपराधियों ने मारी गोली, 9 लाख रुपये कैश लेकर हुए फरार
जिले के कैरो-नगजुआ सड़क में खंडा गांव जोरा पुल के पास सढ़ाबे गांव के रहने वाले समोनाथ उरांव और गजनी गांव के रहने वाले नवीन उरांव के बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बुरी तरह जख्मी दोनों बाइक सवार को कुडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि समोनाथ उरांव अपने 6 साल के बच्चे को लेकर भंडरा थाना क्षेत्र के उदरंगी गांव स्थित ससुराल से वापस सढ़ावे आ रहे थे तभी दोनों बाइक सवार के बीच टक्कर हुई और ये दर्दनाक हादसा हो गया। इस दुर्घटना में राहगीर अर्जुन उरांव घायल हो गए है। हादसे की सूचना के बाद दोनों परिवार में करमा पूजा को लेकर जारी उत्साह मातम में बदल गया है।