लोहरदगा : रविवार को कूडू प्रखंड अंतर्गत ग्राम सुंदरू में माहे रमज़ान के मुबारक अवसर पर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य तौर पर स्थानीय विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव एवं पूर्व राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू शामिल हुए,मगरिब की अजान सुनकर सभी रोजेदारों ने एक साथ रोजा खोला, इस सामूहिक रोज़ा इफ्तार पार्टी में हिन्दू, मुस्लिम सहित सभी समुदाय के सैकड़ों लोगों बड़े-बुजूर्ग, नौजवान व बच्चों ने बड़ी संख्या में शिरकत की और देश में शांति सौहार्द व आपसी भाइचारे की कामना किया,इस मौके पर स्थानीय विधायक सह मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा की माह ए रमजान एकता व भाईचारगी की सीख देता है रमजान का महीना इबादत का महीना है बुराइयों से दूर और नेक कार्य करते है सभी रोजेदार। मुस्लिम समुदाय के द्वारा करने से इफ्तार पार्टी में गंगा जमुनी तहजीब देखने को मिलती है और इस्लाम के अनुयायियों के लिए उपवास, दुआ और आत्मनिरीक्षण का पवित्र महीना है बहुत कुछ सीख देती है। इसमें मुस्लिम भाई शरीर और आत्मा के लिए अशुद्ध मानी जाने वाली सभी चीजों से परहेज करते हुए ईश्वर से जुड़ते हैं इस पाक महीने में हमें गरीब सहयोग की विशेष सहायता एवं सेवा करनी चाहिए।
पूर्व सांसद धीरज प्रसाद साहू ने कहा की हमें मिल जुलकर सभी त्योहारों को मनाना चाहिए और हर धर्म का सम्मान करना चाहिए,इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार, रमजान के पाक महीने में ही इस्लाम की सबसे पवित्र किताब ‘कुरआन’ नाजिल यानी उतारी गई थी. मुस्लिम लोग इस पूरे महीने मस्जिदों में तरावीह पढ़ते हैं और कुरआन की तिलावत करते हैं ताकि बुराइयों से दूर रहें और नेक कार्य करे हमारा देश सर्वधर्म समभाव की बात करता है। इसी तरह हमारा देश एक रंग बिरंगे बगीचे का गुलदस्ता है, जिसमें सभी समुदाय के लोग मिलकर रहते हैं।इस मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष हाजी शकील अहमद,प्रदेश प्रतिनिधि डॉ अजय नाथ शाहदेव ,विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल,इकबाल खान, चंद्रशेखर भगत,विशाल डुंगडुंग,संजय नायक,असलम अंसारी,राजू उरांव,मौलाना परवेज, कारी नेसार, जसीम अंसारी,माजिद अंसारी, गणेश उरांव,समसुल अंसारी,सुशील उरांव,मुनीम अंसारी,कमरूल इस्लाम,रसीद अंसारी,असलम खान,अख्तर अंसारी,आजम राय, भोटे राय,अमस अंसारी,फरहान अंसारी,सहाबुल राय,शंकर उरांव, मोबिन अंसारी, शिव शंकर भगत, अरशद अंसारी, अख्तर अंसारी, आदि उपस्थित थे* ।