Lohardaga Accident: रामनवमी के दिन हुए हादसे के बाद शहर में मातम है । पूरा शहर स्वत्ः स्फूर्त ही बंद रहा । शहर के बाजार और दुकानें बंद रहीं । लोहरदगा के चैंबर ने लोगों से अनुरोध किया था कि शोक की इस घड़ी में अपने प्रतिष्ठान बंद रखे जिसके बाद दुकानें बंद रहीं । लोहरदगा में हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी। दर्जनों लोग घायल हुए जिनका इलाज रांची के रिम्स में चल रहा है ।
लोहरदगा में तमाम राजनीतिक दलों ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है । कांग्रेस, बीजेपी, आजसू समेत सभी दलों ने परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है । स्थानीय सांसद सुदर्शन भगत ने खुद ही घायलों की मदद करने की पहल की और रिम्स में व्यवस्था कराई ।
ओवरलोड थी DJ गाड़ी
शहर के राणा चौक के पास रामनवमी जुलूस के दौरान डीजे गाड़ी (DJ VAN) पलटने से एक लड़की की मौत हो गई है। जबकि हादसे में दो दर्जन लोग घायल हो गए है। जिनमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हे रिम्स रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि डीजे गाड़ी ओवरलोड थी, उसपर जरूरत से ज्यादा लोग सवार थे, इस वजह से डीजे गाड़ी पलट गई और इसके बाद नियंत्रण खोने की वजह से डीजे गाड़ी अनियंत्रित सड़क पर दौड़ती रही। इस दौरान डीजे गाड़ी की चपेट में आने से एक लड़की और एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई।
खुशी मातम में बदल गया, आधे रास्ते से लौटा जुलूस
रामनवमी (ramnavmi) को लेकर शहर में जश्न और भक्ति का माहौल था। पूरा शहर राममय होकर झूम रहा था। इसी बीच डीजे पलटने की घटना के बाद मातम छा गया। शहर के विभिन्न रास्ते से होकर मैना बगीचा जाने वाला रामनवमी जुलूस को आधे रास्ते से ही लौटना पड़ा।
अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा को शांत कराया
रामनवमी जुलूस के दौरान हुए इस हादसे में सेन्हा थाना क्षेत्र के रहने वाले नंद किशोर साहू की बेटी सोनी रानी और एक अधेड़ की मौत हो गई है। जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग हादसे में घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल लाया गया। सिविल सर्जन डॉक्टर राजमोहन खलखो, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर शंभू नाथ चौधरी अपनी टीम के साथ घायलों का इलाज कर रहे है।
गंभीर रूप से घायल चार लोगों को रिम्स भेजा गया है। घटना की सूचना मिलने के बाद जिले के उपायुक्त वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी हारिस बिन जमां, डीडीसी दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। कई बार हंगामा की स्थिति उत्पन्न हुई लेकिन पुलिस बल ने पूरी मुस्तैदी के साथ स्थिति पर नियंत्रण कर लिया। रामनवमी जुलूस के दौरान हुए इस हादसे से लोगों के चेहरे पर मायूसी छा गए और लोग निराश होकर घर लौट गए।
ओवरलोड ऑटो पलटने से तीन लोगों की दर्दनाक मौत, ऑटो पर 16 लोग थे सवार