रांची : यूपी के मुरादाबाद में राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा के दौरान एक बड़ा हादसा हुआ। सुरक्षा टावर एंगल खोलने के दौरान एंगल बिजली की तार से टकरा गया। इस दौरान लोहे के एंगल को पकड़े मजदूर नरेश तुरी की मौत हो गई। नरेश चतरा के सिमरिया का रहने वाला था। नरेश के अलावा इस हादसे में सात अन्य मजदूर झुलस गए।
राहुल गांधी और प्रियंका भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मुरादाबाद के इसी टेंट में कुछ देर रूके थे। मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के जीरो प्वाइंट के पास एक खाली प्लाट में राहुल गांधी के लिए सुरक्षा कैंप तैयार किया गया था। शनिवार को यात्रा निकलने के बाद इस कैंप से सामान लोड किया जा रहा था, इसी दौरान ये हादसा हो गया।