लोहरदगा (Lohardaga) एक्सीडेंट (Accident) को पहले जिसने देखा उसे लगा कि ड्राइवर ने स्टंट किया है लेकिन जब तक समझते तब तक चीख-पुकार मच चुकी थी, हर तऱफ से रोने-चिल्लाने की आवाजें सुनाई देने लगीं । एक साथ इतने लोग डीजे पीकअप वाहन पर सवार थे कि किसी को समझ नहीं आया कि किसे बचाया जाए किसे निकाला जाए । खून से लथपथ और घायलों को देख बचाने वालों के भी होश फाख्ता हो गए थे ।
लोगों ने सोचा स्टंट कर रहा है ड्राइवर
Lohardaga के राणा चौक पर बेतरहाशा भीड़ थी । हजारों की तादाद में लोग सड़क पर मौजूद थे । इसी दौरान एक डीजे वाहन बेकाबू हो गया । डीजे वैन के अगले टायर हवा में उठ गए । जब तक ड्राइवर वाहन को नियंत्रित करने की सोचता तब तक एक्सीलेरेटर पर पांव पड़ गया फिर गया था डीजे वैन सड़क किनारे लोगों को कुचलने लगा औऱ हर तरफ चीख पुकार मच गई कई लोग इसकी चपेट में आ गए।
RamNawami का मेला देख कर लौट रहा था युवक, हज़ारीबाग़ में अज्ञात अपराधियों ने सीने में उतार दी गोली, अस्पताल के रास्ते में युवक की मौत
Acccident के बाद मदद के लिए बढ़े हाथ
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को अलग-अलग वाहन की सहायता से तत्काल इलाज के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर सिविल सर्जन डाक्टर राजमोहन खलखो, सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डाक्टर शंभू नाथ चौधरी सहित मेडिकल टीम पूरी मुस्तैदी के साथ घायलों का इलाज करने में जुट गई। इस दुर्घटना में सेन्हा थाना क्षेत्र के एकागुड़ी निवासी नंदकिशोर साहू की पुत्री सोनी रानी कुमारी और बक्सीडीपा निवासी बजरंग साहू की मौत हो गई। जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल घायल हो गए। वहीं घायलों में से पांच लोगों को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है।
लोहरदगा में बड़ा हादसाः रामनवमी जुलूस के दौरान DJ गाड़ी पलटी, दो की मौत, दो दर्जन घायल
उल्लास का माहौल मातम में बदला
कई घायलों को उनके परिजन निजी अस्पताल में ले गए थे। घटना की सूचना मिलने के बाद अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंची। सदर थाना पुलिस ने पिकअप डीजे वाहन के चालक को हिरासत में ले लिया है। साथ ही वाहन को कब्जे में ले लिया है। इस घटना के बाद रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल लोगों में मायूसी छा गई। शोभायात्रा आधे रास्ते से ही वापस लौटने लगी थी। इस घटना को लेकर शोक का माहौल छा गया है। घटना को लेकर अंजुमन इस्लामियां, कांग्रेस, भाजपा-आजसू समेत विभिन्न संगठनों ने शोक जताया है।
सांसद सुदर्शन भगत ने की बड़ी मदद
लोहरदगा सांसद सुदर्शन भगत घटना के वक्त गुमला में थे, उन्हें जैसे ही इसकी सूचना मिली फौरन अपने सांसद प्रतिनिधि को इलाज की समुचित व्यसव्था करने का निर्देश दिया । गुमला से वापस लोहरदगा लौट कर उन्होंने हालात का जायजा लिया और रांची के रिम्स प्रबंधन को फौरन फोन कर इमरजेंसी सेवा देकर घायलों का इलाज करने का निर्देश दिया ।
इस बीच घटना जानकारी मिलने के बाद लोहरदगा उपायुक्त डाक्टर वाघमारे प्रसाद कृष्ण, लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां, लोहरदगा उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार सहित प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने घायलों का हाल जाना। साथ ही घायलों के इलाज को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
Lohardaga Accident: में घायलों नाम
इस दुर्घटना में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिसमें शहर के बीआईडी, बक्सीडीपा, रियाडा, कृषि बाजार के समीप के रहने वाले लोग शामिल हैं। घायलों में एक पांच साल की बच्ची, विनय कुमार, संदीप मिश्रा, मलेश्वर साहू, सिकंदर साहू, प्रकाश साहू, आर्यन कुमार, शिव शंकर, अमित कुमार साहू, जितेंद्र साहू, रंजीत कुमार साहू, अजय साहू, उजव्वल शर्मा, रोहन साहू, बजरंग साहू, शिवशंक, अखिलेश, प्रियांशु, संतोष कुमार आदि शामिल हैं। जिसमें से रोहन, प्रियांशु सहित पांच लोगों को रिम्स रेफर किया गया है।