पंचकुला: उत्तराखंड से पंचकुला आकर एक ही परिवार के 7 लोगों ने खुदकुशी कर ली । बताया जा रहा है कि कर्ज की वजह से प्रवीण मित्तल ने ये कदम उठाया है । पूरा परिरवार उत्तराखंड से पंचकुला में आयोजित बागेश्वर धाम में हनुमंत कथा को सुन कर लौट रहा था । पंचकुला में सेक्टर 27 में सड़क किनारे कार खड़ी करने के बाद प्रवीण मित्तल ने ये कदम उठाया । मृतकों में प्रवीण मित्तल उनके पिता देशराज मित्तल, मां-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं ।
बागेश्वर धाम की कथा सुन लौटा था परिवार
पंचकुला के सेक्टर 27 में रहने वाले पुनीत राणा ने अपने घर के बाहर खड़ी कार और उसमें लटक रहे तौलिया को देखा तो उन्हें शक हुआ और जब जांच की तो अंदर का दृश्य देख दहल गया । जब कार खोला गया तो उसमें से एक शख्स जीवित था लेकिन उसने कहा कि पांच मिनट में उसकी मौत हो जाएगी । मरने से पहले प्रवीण मित्तल ने बताया कि वे कर्ज की वजह से बुरी तरह परेशान थे । कार से सुसाइड नोट भी मिला है ।
कार में मिले कई बैग और सुसाइड नोट
बताया जा रहा है कि पुलिस तो पांच मिनट में पहुंच गई लेकिन एंबुलेंस आने में 45 मिनट लग गए । कार से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है जिसमें ससुर को कुछ नहीं कहने और मामा के बेटे को अंतिम संस्कार करने के लिए कहा गया है । कार के अंदर से कई बैग, चाबियों के गुच्छे मिले हैं । बच्चों की किताबें भी मिली हैं । माना जा रहा है कि परिवार कर्ज की वजह से परेशान हो कर कहीं जा रहा था ।
(नोट-अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330)