रांचीः झारखंड से बिहार में शराब तस्करी का हर दिन नया तरीका निकाल कर तस्कर बिहार की शराब बंदी को फेल करने की जुगाड़ में लगे रहते हैं । लेकिन रांची रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ की चौकस निगाह ने एक शराब तस्कर को भारी मात्रा में शराब के साथ पकड़ लिया ।
रांची स्टेशन के आऱपीएफ को कामायबी
राँची मण्डल के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर स्टेशनों तथा ट्रेनों मे शराब कि धड़पकड़ के लिए ऑपरेशन सतर्क के तहत लगातार अभियान जारी है । इसी क्रम में आरपीएफ पोस्ट रांची और फ्लाइंग टीम द्वारा रांची रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म संख्या एक पर जांच के दौरान पाया कि एक शख्स पर शक हुआ । संदेह के आधार पर उसे हिरासत में लिया और उसके बैग की जांच की गई तो उसके ट्रॉली बैग में नामी ब्रांड की दर्जनों बोतलें मिलीं।
बिहार के जहानाबाद का है आरोपी
आरोपी ने अपनी पहचान रौशन कुमार उम्र 25 वर्ष पिता रक्षा शर्मा पता काको जहानाबाद ,बिहार बताया। चूंकि रेलवे में श प्रतिबंधित वस्तुओं को ले जाना सख्त वर्जित है। पूछे जाने पर उसने खुलासा किया कि उसने उपरोक्त प्रतिबंधित वस्तुओं को रांची से खरीदा था और अपने निजी लाभ के लिए अधिक कीमत लेकर बेचने के लिए गाड़ी संख्या 18624 से जहानाबाद(बिहार) जा रहा था। इसके बाद, सभी बरामद सामग्री व्हिस्की की नग शराब की बोतलें, मूल्य 25,000 रुपये को फ्लाइंग टीम/रांची के सहायक उपनिरीक्षक रवि शेखर ने घटनास्थल पर जब्त कर लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए 26.06.2024 को आबकारी विभाग/रांची को सौंप दिया जाएगा।