गया जीः बिहार में शराबबंदी लागू है इसके बावजूद गया जी के एसएसपी ऑफिस कैंपस में शराब की बोतलों के मिलने का मामला सामने आया है। एसएसपी कार्यालय परिसर में भारी मात्रा में सील बंद शराब की बोतलों के मिलने के बाद हड़कंप मच गया है।कैंपस में शराब की कुल 119 बोतलें जब्त की गई।
योगेंद्र साव और हाइवा मालिकों के बीच झड़प-पथराव, कई घायल, पूर्व मंत्री पर लेवी मांगने का आरोप
यह मामला तब सामने आया जब एक्साइज विभाग को गुप्त सूचना मिली और उसके बाद पुलिस के साथ एक्साइज विभाग ने संयुक्त छापेमारी कर शराब को पकड़ा। छापेमारी के समय परिसर में मौजूद दो पुलिसकर्मी मौके से भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया। बाद में ब्रेथ एनालाइजर से जांच करने पर उनके शरीर में शराब की कोई मात्रा नहीं पाई गई और कुछ जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया।
Big Breaking: शराब घोटाले में बुधवार को ताबड़तोड़ 3 गिरफ्तारी, अब तक पांच हो चुके है अरेस्ट
SSP अमित कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान कार्यालय परिसर की बाउंड्री वॉल का एक हिस्सा टूटा हुआ मिला और वहां दो-तीन कार्टन में शराब की बोतलें छिपाकर रखी गई थीं। यह घटना शराबबंदी कानून की सीधी अवहेलना मानी जा रही है, क्योंकि बिहार सरकार ने अप्रैल 2016 में राज्य में शराब की बिक्री और सेवन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था। SSP अमित कुमार ने कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया गया है। SIT यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब की ये बोतलें परिसर में कैसे पहुंचीं, इन्हें कौन लेकर आया और इसके पीछे किसका हाथ है।