पटना: मुंबई में बाबा सिद्धिकी मर्डर केस के बाद पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार धमकियां मिल रही है। अब पप्पू यादव की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, मगर ये सुरक्षा सरकार की ओर से नहीं बल्कि पप्पू यादव के एक दोस्त ने बढ़ा दी है।
जयराम महतो की कहानी सुन आ जाएंगें आंसू, मां का दूध नहीं पी सके, पिता नहीं रहे, भाई बहन चले गए… किस तरह सबसे ग़रीब और युवा जयराम बन गए विधायक
पप्पू यादव के एक करीबी दोस्त ने उन्हे बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर कार गिफ्ट दी है। सोमवार रात ये गिफ्ट उनके पूर्णिया स्थित अर्जुन कार्यालय में पहुंचा। मंगलवार को पप्पू यादव ने इसी कार से अपनी यात्रा की। इस कार की सवारी करने के बाद पप्पू यादव ने कहा कि सरकार ने भले ही उनकी सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया लेकिन उनका दोस्त और पूरा बिहार मेरी सुरक्षा के लिए खड़ा है। पप्पू यादव ने कहा कि जो कार उन्हे गिफ्ट दिया गया है उसे रॉकेट लॉन्चर भी उड़ा नहीं सकता।
हेमंत सोरेन अकेले लेंगे शपथ, कैबिनेट का विस्तार होगा बाद में, माले के सरकार में शामिल होने को लेकर फंसा पेंच
बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र सुरक्षा के दृष्टि से काफी सुरक्षित मानी जाती है। इसमें लीड और पॉलीकार्बोरेटेड के मिश्रण से बने बुलेट प्रूफ बैलेस्टिक ग्लास को लगाया जाता है जिस पर आम तौर पर 500 राउंड गोलियां झेलने करने की क्षमता है। बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र के अंदर और बाहर फ्रेम पर बैलेस्टिक लेयर लगाया गया जाता है ताकि यह कोई बड़ा धमाका भी झेल सके। इस बुलेट को गाड़ी का चक्का भी विशेष रूप से बनाया गया है, जिसपर बुलेट का असर नहीं होता।