बोकारोः स्टील सिटी बोकारो में विस्थापितों पर हुए लाठीचार्ज के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है। बीएसएल की सुरक्षा टीम और सीआईएसएफ के जवानों द्वारा किये गये लाठीचार्ज में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई घायल हो गये है।
मनीष रंजन को JSSC चेयरमैन की अतिरिक्त जिम्मेदारी, बिहार के सारण जिले के रहने वाले है IAS अधिकारी
बीएसएल प्रशासनिक भवन के सामने विस्थाति गुरूवार को प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान बीएसएल की सुरक्षा टीम और सीआईएसएफ ने लाठीचार्ज कर दिया। इस लाठीचार्ज में 26 वर्षीय युवक प्रेम महतो की मौत हो गई जबकि कई महिलाएं इस बल प्रयोग में घायल हो गई। सभी घायलों को बोकारो जेनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बोकारो में नियोजन की मांग कर रहे विस्थापितों पर लाठीचार्ज
एक युवक की मौत, कई महिलाएं घायल@BokaroDc @bokaropolice @JharkhandCMO @JharkhandPolice @yourBabulal @babulalmarandi @amarbauri @biranchi36 @JairamTiger @TigerJairam1932 @KumarJaimangal @dhullu_mahto #JharkhandBreaking pic.twitter.com/OIza1EagA0
— Live Dainik (@Live_Dainik) April 3, 2025
चाईबासा में मुखिया के बेटे की प्रेम प्रसंग में हत्या, एक लड़की के पास मिला मोबाइल
नियोजन की मांग को लेकर विस्थापितों पर हुए लाठीचार्ज में एक युवक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया। बोकारो जेनरल अस्पताल के मुख्य गेट पर टायर जलाकर लोगों ने प्रदर्शन किया। विस्थापितों पर हुए बल प्रयोग में एक युवक की मौत के बाद बोकारो विधायक श्वेता सिंह मौके पर पहुंची और उन्होने कहा कि विस्थापितों ने जमीन दिया है और आज नियोजन की मांगने पर उनकर लाठी बरसाई गई है। इससे एक युवक की मौत हो गई है। ऐसे में अब आंदोलन और तेज होगा।डुमरी विधायक जयराम महतो जब वहां पहुंचे तो श्वेता सिंह ने इसका विरोध किया और उन्होने कहा कि मेरे बोकारो में राजनीति करने क्यों आये है। इसके बाद जयराम महतो ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर ढुलू महतो आते तो क्या उन्हे ये रोक पाते। श्वेता सिंह समर्थकों ने जयराम महतो और उनके समर्थकों को बहुत देर तक रोका गया, काफी देर बाद जयराम महतो अपने समर्थकों के साथ युवक की मौत पर प्रदर्शन में शामिल हो सके।
बोकारो में भिड़ गये जयराम महतो और कांग्रेस विधायक श्वेता सिंह
विस्थापितों पर हुए लाठीचार्ज में युवक की मौत के बाद बोकारो पहुंचे थे डुमरी विधायक@JairamTiger @TigerJairam1932 @JbkssArmy @INCJharkhand_ @biranchi36 @amarbauri @KumarJaimangal @IrfanAnsariMLA @JmmJharkhand… pic.twitter.com/aDyLdEnlYS
— Live Dainik (@Live_Dainik) April 3, 2025
पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने बोकारो में हुए लाठीचार्ज को अमानवीय बताते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बहुत ही दुखद और निंदनीय घटना... BSL बोकारो ADM बिल्डिंग के पास अपने हक के लिए शांतिपूर्ण धरना दे रहे विस्थापित लोगों पर CISF जवानों द्वारा किया गया लाठीचार्ज बेहद शर्मनाक है। इस हमले में प्रेम कुमार महतो की मौके पर ही मौत हो गई, जो अत्यंत दुःखद और अकल्पनीय है। हम इस अमानवीय घटना की कड़ी निंदा करते हैं और दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं। इंसाफ होना चाहिए — और तुरंत होना चाहिए।
बहुत ही दुखद और निंदनीय घटना...
BSL बोकारो ADM बिल्डिंग के पास अपने हक के लिए शांतिपूर्ण धरना दे रहे विस्थापित लोगों पर CISF जवानों द्वारा किया गया लाठीचार्ज बेहद शर्मनाक है।
इस हमले में प्रेम कुमार महतो की मौके पर ही मौत हो गई, जो अत्यंत दुःखद और अकल्पनीय है।
हम इस अमानवीय… pic.twitter.com/IZCFMAQTiw
— Amar Kumar Bauri (@amarbauri) April 3, 2025