Lathear: एक बार फिर लातेहार में डकैतों ने सिर उठाने की कोशिश की है । चंदवा के अमझरिया घाटी में शुक्रवार की रात करीब नौ बजे हथियारबंद डकैतों ने लूटने की कोशिश की । रांची से डालटेनगंज जा रही राजा साहब बस जैसे ही अमझरिया घाटी के पास पहुंची तो हथिराबंद लुटेरों ने बस रोक यात्रियों से लूटपाट की कोशिश की । मगर कंडरक्टर की दिलेरी की वजह से दर्जनों यात्रों की कीमती चीजें बच गई ।
कंडक्टर की दिलेरी से बची गई डकैती
Lathear के चंदवा थाना क्षेत्र के अमझरिया घाटी में करीब नौ बजे रांची से राजा साहब बस यात्रियों को लेकर डालटनगंज जा रही थी । रांची से ही हथियारबंद लुटेरों ने बस में सवार होकर लूट की योजना बनाई थी । जैसे ही बस अमझरिया घाटी पहुंची तो पहले से मौजूद अपराधियों को सूचना दे दी गई और बस में सवार लुटेरों ने जबरन बस रोकने की कोशिश की इसी बीच कंडक्टर ने दिलेरी दिखाई और ड्राइवर ने बस रोकने से इनकार कर दिया । लुटेरों और बस के लोगों के बीच धरपकड़ में एक भागने में सफल रहा,तथा दूसरे को लोगों ने पकड़ कर चंदवा थाना ले आई, लुटेरों और बस के लोगों के बीच हाथापाई में अपराधियों ने पिस्टल के बट से बस के कंडक्टर के सिर पर वार किया ,जिसमें कंडक्टर घायल हो गया।
अपराधियों ने की फायरिंग
जान बचा कर भाग रहा अपराधी ने बस पर दो राउंड फायरिंग कर दी जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ,गोली बस के दरवाजे और साइड मिरर में लगी,घाटी में पहले से तैनात अपराधियों ने बस पर पथराव भी किया जिसमें बस का पिछले भाग में लगा शीशा टूट गया, लुटेरों ने को देख लेने की धमकी दी है ।
लुटेरों का गढ़ रही है अमझरिया घाटी
रात होने की वजह से बस ड्राइवर और अन्य लोग बस रोकने से इंकार करने लगे ,इतने में अपराधी और बस के लोगों के बीच बस रोकने को लेकर झगड़ा होने लगा,सभी लोग समझ गए की मामला गड़बड़ है,सभी हल्ला करने लगे तभी हथियार बंद अपराधी ने फायरिंग करते हुए धमकाया तो बस धीमी हुई जिसमे वह उतर गया लेकिन दूसरा पकड़ा गया ,बस को तेजी से चंदवा थाना ले आया गया । थाने में लोगों ने सुरक्षा की मांग की जिसके बाद देर रात में बस रवाना किया गया । Lathear और Chatra में क़रीब एक दशक पहले इस तरह की लूट की वारदात आम मानी जाती थी ।
JAC Result: टॉपर ज्योत्सना ज्योति ने चतरा का बढ़ाया मान, अंबेडकर की प्रशंसक बनना चाहती हैं आईएएस
Dhoni के साथ हुए फर्जीवाड़ा मामले में रांची कोर्ट ने मिहिर दिवाकर को जारी किया समन