लातेहार: सदर थाना क्षेत्र के उलगाड़ा गांव के रहने वाले वार्ड पार्षद और पुलिस निर्माण कार्य में मुंशी का काम कर रहे बाल गोविंद साव की हत्या कर दी गई। उग्रवादियों ने लेवी के लिए के वार्ड पार्षद की हत्या कर दी।
खाना मांग रहा था पति, फोन में बिजी थी पत्नी; गुस्से में किया ऐसा काम की महिला पहुंची अस्पताल
दरअसल, गुरूवार की रात पुल निर्माण कार्य के साइडिंग पर पर बाल गोविंद साव और उनके साथ एक और मुंशी रूके हुए थे। इसी दौरान आठ की संख्या में आए झारखंड संघर्ष जन्म मुक्ति मोर्चा के उग्रवादी साइड पर पहुंचे बाल गोविंद साव की जमकर पिटाई कर दी फिर इसके बाद धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी। उग्रवादियों ने घटनास्थल पर प्रदीप सिंह के नाम से एक पर्चा भी फेंका और लिखा कि ठेकेदार की गलती के कारण मुंशी की हत्या कर दी है।
गुमला में जलती चिता में बुजुर्ग को जिंदा जला दिया, दिल दहलाने वाली घटना से मचा हड़कंप
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस को मृतक के शव को घटना स्थल से उठाने पर रोक लगा दी। ग्रामीणों का कहना था कि मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी के साथ 10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए। इसके बाद ही बॉडी को उठाने दिया जाएगा।हत्या के मामले को लेकर लातेहार पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि उग्रवादियों के द्वारा पुल निर्माण कार्य में लगे मुंशी की पिटाई की गई है। सूचना के बाद पुलिस तत्काल घटना स्थल पर पहुंची, परंतु वहां पहुंचने पर पता चला कि मुंशी की हत्या हो गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।