लातेहार : हेरहंज थानाक्षेत्र के बाजारटांड के पास एक घर को नक्सलियों ने निशाना बनाया। देर रात नक्सलियों ने एक ग्रामीण के घर को बम से उड़ाने की कोशिश की। नक्सलियों के इस हमले के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है।
बुधवार देर रात बाजारटांड स्थित दिनेश सिंह के घर नक्सलियों ने बम विस्फोट किया। घटनास्थल पर नक्सली संगठन जेजे एमपी के द्वारा एक पर्चा भी छोड़ा गया जिसमेंं दिनेश सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई थी। घटना के बारे में दिनेश सिंह ने बताया कि देर रात करीब एक बजे विस्फोट कि आवाज आई तो ये लगा कि कोई टायर फटा होगा। सुबह उठा तो देखा कि घर से लेकर काफी दूर तक बिजली का तार बिछा हुआ है, तार के अंतिम छोर पर एक बम बंधा हुआ है। बम देखने के बाद पूरे परिवार में डर का माहौल हो गया और फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी नितेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की और तार से लगा हुआ विस्फोटक को जब्त कर लिया।
पुलिस ने घटनास्थल से नक्सली संगठन जेजे एमपी का पर्चा भी प्राप्त किया जिसमें सब जोनल कमांडर के नाम से पत्र लिखा हुआ था। इस पर्चा में दिनेश सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई थी और लिखा था कि दिनेश सिंह के रंगदारी को खत्म किया जाएगा। इस संबंध में दिनेश सिंह ने बताया कि उन्हे पिछले कुछ समय से लगातार धमकी मिल रही थी और कहा जा रहा था कि मेला आने से पहले उनकी हत्या कर दी जाएगी। उन्होने पुलिस से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई और कहा कि इस घटना के बाद पूरे परिवार और गांव में दहशत का माहौल हो गया है।