Land Scam in Ranchi: रांची के कांके इलाके में जमीन माफिया कमलेश कुमार व उसके सिंडिकेट के जमीन कब्जे में प्रशासनिक अधिकारियों की पूरी मिलीभगत थी। खाता न बही, कमलेश का आदेश सर्वोपरि के तर्ज पर कांके अंचल में कमलेश व उसके जुड़े सिंडिकेट समेत अन्य लोगों की जमीन की जमाबंदी की गई। जांच में यह बात सामने आयी है कि कांके सीओ जयकुमार राम ने कई जमीनों की जमाबंदी खोल दी, जिनका जिक्र मूल पंजी में नहीं है
जिन जमीनों की जमाबंदी की गई थी, उनमें से अधिकांश आदिवासी, बकाश्त भूईंहरी व गैर मजरूआ जमीनें हैं। जमीन की जमाबंदी का आधार शून्य दर्शाया गया था। यही वजह है कि ईडी ने जब कमलेश कुमार के ठिकानों पर छापेमारी की, कांके सीओ ने गड़बड़ी कर की गई जमाबंदी की 17 जमाबंदियों का रिकॉर्ड अपना लॉगइन खोल डिलीट कर दिया।
इन जमीनों में आधार शून्य दिखा जमाबंदी
● मौजा-चामा, खाता संख्या -81/118/119, प्लाट संख्या- 1026, 1023, 1020, रकबा 20 डिसमिल नाम- अमन जैन एवम अंसुल जैन।
● मौजा-चामा, खाता संख्या -05 एवं अन्य, प्लाट संख्या – 981 एवं अन्य, रकबा 34 एकड़ 88 डिसमिल, नाम-दुखन साहू।
● मौजा-चामा, खाता संख्या -84,115 प्लाट संख्या-1023, 1026 रकबा 10 डिसमिल, नाम- राजेश बथवाल।
● मौजा-बुकरू, खाता संख्या -111, प्लाट संख्या -335 रकबा 69 डिसमिल नाम- बलदेव राम दुबे
● मौजा- सुतियांबे, खाता संख्या-4, प्लाट संख्या-1134, रकबा 3.16 एकड़, जमाबंदी रैयत का नाम- नागेश्वर महतो
● मौजा-पतरातू (रिंग रोड), खाता संख्या-9, प्लाट संख्या-63, रकबा 98 डिसमिल, जमाबंदी रैयत का नाम पंचम सिंह व जगलाल सिंह
● मौजा-रूदिया, खाता संख्या-38 प्लाट संख्या-35, रकबा-42.5 डिसमिल, जमाबंदी रैयत का नाम पदम महतो वैगरह
● मौजा- रूदिया, खाता संख्या -37 प्लाट संख्या-36,37,38, रकबा – 99 डिसमिल, जमाबंदी रैयत का नाम-लहसन महतो
● मौजा – बुकरू, खाता संख्या -204 प्लाट संख्या -668, रकबा 1 एकड़ 33 डिसमिल, जमाबंदी रैयत का नाम- शेख सोहर
● मौजा-बुकरू, खाता संख्या-172 प्लाट संख्या-671, 672, 673, 674, 675, रकबा- 1 एकड़ 57 डिसमिल, जमाबंदी रैयत -शेख सोहर
● मौजा- कोकदोरो, खाता संख्या-38 प्लाट संख्या-748,749,750, रकबा – 40 डिसमिल, जमाबंदी रैयत का नाम-शेख खैरात अली
● मौजा-बुकरू, खाता संख्या-162 प्लाट संख्या-669, रकबा 68 डिसमिल, जमाबंदी रैयत का नाम शेख सोहर
● मौजा-बुकरू, खाता संख्या -152 प्लाट संख्या-670 रकबा – 59 डिसमिल, जमाबंदी रैयत का नाम-शेख सोहर
● मौजा-पतरातू (रिंग रोड), खाता संख्या-9 प्लाट संख्या-263, रकबा- 79 डिसमिल, जमाबंदी रैयत का नाम- जगेसर सिंह
● मौजा- सुतियांबे, खाता संख्या-12 प्लाट संख्या-440, रकबा 61 डिसमिल, रैयत का नाम रामधनी