रांची: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े जमीन घोटाला में पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने ईडी के चार्जशीट पर संज्ञान लिया है। ईडी ने जेएमएम नेता अंतु तिर्की, विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय, इरशाद अख्तर समेत 10 लोगों के खिलाफ दायर चार्जशीट पर संज्ञान लिया है।
Ranchi में बड़ी लूट: पंचवटी ज्वेलर्स को अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटा
ईडी ने जमीन घोटाला में कार्रवाई करते हुए 15 अप्रैल को जेएमएम नेता अंतु तिर्की, जमीन कारोबारी विपिन सिंह, प्रियरंजन सहाय, इरशाद अख्तर के ठिकानों पर छापेमारी करते हुए उन्हे गिरफ्तार किया था। ईडी ने 9 अप्रैल को इस मामले के मास्टरमाइंड मोहम्मद सद्दाम को प्रोडक्शन डिमांड पर लेकर गिरफ्तार किया था, वही 16 अप्रैल को अफसर अली को प्रोडक्शन डिमांड पर लेकर गिरफ्तार किया था। 9 मई को कोलकाता निबंधन कार्यालय के कर्मी तापस घोष, संजीत कुमार और हजारीबाग के डीड राइटर इरशाद अख्तर को गिरफ्तार किया गया था।