पाकुड़ः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि उन्होंने कहा इस बार मोदी सरकार बनते ही क्षेत्र के जमीन मालिकों को ही खदान व क्रेशर का मालिक बना दिया जाएगा । मोदी जी ने मुफ्त अनाज से लेकर उजाला गैस , आवास व पांच लाख तक इलाज कराने का व्यवस्था की है । इसलिए देश के लिए मोदी जी को वोट दे.पार्टी के कार्यकर्ता एक एक वोट को पहचाने और वोट के दिन उन्हें अपने अधिकार मताधिकार देने में सहयोग करे। बाबूलाल मंराडी लिट्टीपाड़ा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे । उन्होंने कहा झारखंड राज्य भाजपा की देन है.अलग राज्य झामुमो व कांग्रेस ने नही बनाया है । बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राज्य बनने से पहले लोग हाट बाजार, मेला व शादी विवाह घर पैदल व बैलगाड़ी से जाते थे.क्षेत्र में कही सड़क, पुल- पुलिया नही था, दस वर्षों में केंद्र में मोदी सरकार बनने के पश्चात पूरे राज्य में सड़कों व पूल पुलिया के जाल बिछ गया । लोग ढिबरी व लालटेन की जगह बिजली की चकाचोंध में जीने लगे । बाबूलाल ने कहा झामुमो जल जंगल व जमीन बचाने की बात करते है और हेमंत सरकार ने राज्य के खनिज संपदा के साथ जंगल पहाड़ो में अवैध खनन कर क्षेत्र को बर्बाद कर नोटो का पहाड़ खड़ा किया और राज्य को खोखला कर दिया ।
आलमगीर पर साधा निशाना
बाबूलाल मरांडी ने आलमगीर आलम पर भी निशाना साधा । बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के ग्रामीण मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव, सम्बन्धी के साथ नोकर चाकर के घर से नोटो पहाड़ निकल रहा है । मंत्री ने राज्य के विकास की राशि के साथ मनरेगा व सड़क निर्माण की राशि का कमीशन खाकर देश विदेश में अकूत सम्पति खड़ा की है । इससका आज भंडाफोड़ हो रहा है ।
संविधान और आरक्षण बचा रहेगा
राजमहल से प्रत्यासी ताला मरांडी ने कहा जेएमएम और कांग्रेश के नेता गलत प्रचार कर रहे हैं कि बीजेपी जसरकार बनते ही यहां के आदिवासी, अल्पसंख्यक व पिछड़ा वर्ग का आरक्षण व हक समाप्त कर दिया जायेगा । संविधान को बदल दिया जाएगा, उन्होंने कहा इंडिया गठबंधन के नेता यहां भोले भाले आदिवासी समाज को बरगला कर केवल वोट लेने के लिए अपवाह फैला रही है । बीजेपी किसी भी कीमत पर आरक्षण खत्म नहीं करेगी ।