गिरिडीहः जमीन कारोबारी और जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम के नेता नवीन आनंद चौरसिया की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि नवीन चौरसिया दिल्ली किसी काम से गए थे वहीं सड़क दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। उनके निधन की खबर से पूरे जिले और राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
ED ने रांची और दिल्ली के 9 ठिकानों पर जमीन घोटाला में मारा छापा, 50 लाख रुपए और कई दस्तावेज जब्त
नवीन आनंद चौरसिया गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र से मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के खिलाफ चुनाव लड़ चुके है। 2024 के विधानसभा चुनाव में जयराम महतो ने जेएलकेएम से उन्हें उम्मीदवार बनाया था। नवीन चौरसिया के निधन पर डुमरी विधायक और जेएलकेएम सुप्रीमो जयराम महतो ने शोक जताते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा है कि दुःखद समाचार, JLKM पार्टी के वरिष्ठ नेता व गिरिडीह विधानसभा सीट से प्रत्याशी रहे नवीन आनंद चौरसिया दा का दिल्ली सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु की दुःखद खबर से मन आहत है, इस दुःखद घड़ी में पूरे पार्टी की संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ है.
विन्रम श्रद्धांजलि, ॐ शांति, अंतिम जोहार
दुःखद समाचार, JLKM पार्टी के वरिष्ठ नेता व गिरिडीह विधानसभा सीट से प्रत्याशी रहे नवीन आनंद चौरसिया दा का दिल्ली सड़क दुर्घटना में आकस्मिक मृत्यु की दुःखद खबर से मन आहत है, इस दुःखद घड़ी में पूरे पार्टी की संवेदनाएं उनके परिजनों के साथ है.
विन्रम श्रद्धांजलि, ॐ शांति, अंतिम जोहार pic.twitter.com/chabaf03sO
— Tiger jairam mahto (@JairamTiger) September 23, 2025







