पटना: आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के दामाद तेजप्रताप यादव को टिकट नॉमिनेशन किये जाने से ठीक पहले कट गया। समाजवादी पार्टी ने कन्नौज से उनकी जगह अखिलेश यादव को टिकट देने का एलान कर दिया और अगले ही दिन अखिलेश यादव ने वहां से नामांकन कर दिया। अब लालू यादव के दामाद के बाद उनके समधी का टिकट खतरें में पड़ गया है।
Hemant Soren ने ED की विशेष अदालत से मांगी 13 दिनों की अंतरिम जमानत
समधी की जगह फिल्म स्टार को टिकट
लालू यादव के समधी कैप्टन अजय यादव ग्रुरूग्राम से टिकट के दावेदार है। कांग्रेस पार्टी उनकी जगह फिल्म अभिनेता राजबब्बर को उम्मीदवार बनाना चाहती है। एक-दो दिनों में कांग्रेस इसपर फैसला ले लेगी। शनिवार रात कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक मे जिसमें गुरूग्राम सहित यूपी के महत्वपूर्ण सीटों को लेकर कांग्रेस फैसला लेगी। कांग्रेस ने महेंद्रगढ़ भिवनी से यादव राव दान सिंह को टिकट दिया है। अबतक कांग्रेस लालू यादव का दिल रखने के लिए गुरूग्राम का टिकट होल्ड पर रखा था, लेकिन अब इसको लेकर फैसला ले लिया जाएगा। कांग्रेस लालू से कह देगी की अब एक बेल्ट में दो यादव संभव नहीं है।
अमेठी और रायबरेली की सीट पर सबकी निगाहें
कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यूपी के दो महत्वपूर्ण सीट अमेठी और रायबरेली को लेकर फैसला लेगी। कयास लगाये जा रहे है कि कांग्रेस राहुल गांधी को एक बार फिर से अमेठी से उम्मीदवार बना सकती है। अमेठी पर उम्मीदवार की घोषणा में विलंब के पीछे वायनाड में होने वाला चुनाव था, 26 अप्रैल को वायनाड में चुनाव खत्म हो चुका है ऐसे में अमेठी से राहुल गांधी की उम्मीदवारी को लेकर घोषणा संभव है। अमेठी और रायबरेली में 20 मई को वोटिंग होगी। कुछ दिन पहले अमेठी यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष शुभम सिंह ने दावा किया था कि राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे । उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी 2 मई को नामांकन दाखिल करेंगे, 30 अप्रैल को उनका नामांकन पत्र खरीदा जाएगा।