पटना : आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। लालू यादव ने इशारे इशारे में कहा है कि नीतीश के लिए दरवाजा खुला हुआ है। मीडिया से बात करते हुए लालू यादव ने कहा कि नीतीश आएंगे तो देखेंगे, नीतीश के लिए दरवाजा खुला ही रहता है।
नीतीश को लेकर लालू के इस बयान से एक बार फिर दोनों के साथ आने को लेकर कयास लगाये जा रहे है, राजनीति के जानकार बताते है कि लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर से दोनों पार्टियां साथ आ सकती है। नीतीश अपने सांसदों के दवाब में एनडीए की ओर गए है। नीतीश और उनके सांसदों को इस बात का संदेह था कि उनकी संख्या इंडिया गठबंधन के साथ रहने पर घट सकती है, जबकि एनडीए के साथ जाने पर उनके सांसद अच्छी संख्या में जीतकर आ सकते है।
लालू और नीतीश के बीच गुरूवार को विधानसभा परिसर में भी मुलाकात हुई थी। उस दौरान दोनों नेता एक दूसरे से बड़ी गर्मजोशी से मिले थे। नीतीश ने लालू के कंधे पर हाथ रखा और हालचाल जाना। वही पास खड़े तेजस्वी यादव से मुस्कुराते हुए नीतीश कुमार ने बात की। बगल में खड़ी राबड़ी देवी को हाथ जोड़कर नमस्कार किया। दोनों नेताओं के बीच गठबंधन टूटने के बाद पहली बार मुलाकात में किसी तरह की तल्खी नहीं देखी गई थी, जो आमतौर पर गठबंधन टूटने पर दिखाई देता है। तेजस्वी यादव भी विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान नीतीश कुमार को बहुत तीखा हमला नहीं किया था। उन्होने कहा था कि नीतीश कुमार हमारे अभिभावक है और रहेंगे, उन्होने इशारे इशारे में कहा था कि अगर कोई दिक्कत होगी तो हम है।