पटना: लखीसराय के जिलाधिकारी रजनीकांत ने स्वैच्छिक सेवानिवृति ले ली है। सामान्य प्रशासन विभाग ने स्वैच्छिक सेवानिवृति के आवेदन को स्वीकर कर लिया है। विभाग ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है।
चंपाई सोरेन बहुत बड़े लीडर, 5-6 महीने से होती रही है बातचीत, मैं चाहता हूं हेमंत भी BJP के साथ आएं-हेमंता बिस्व सरमा
DM रजनीकांत ने बीते 25 अगस्त को आवेदन दिया था। नीतीश सरकार ने अगले ही दिन यानी 26 अगस्त को उनके आवेदन को स्वीकार कर 01 सितंबर 2024 के प्रभाव से उन्हें सेवानिवृति दी है। बिहार सरकार ने इनके मामले में उस नियम को शिथिल कर दिया है , जिसमें कम से कम तीन माह पूर्व आवेदन देने की व्यवस्था है। उधर जानकार बताते हैं कि लखीसराय डीएम को किसी बड़े ओहदे पर बिठाया जाएगा। किसी महत्वपूर्ण आयोग का अध्यक्ष या सदस्य बनाए जाने की भी खबर है।