रांचीः पूर्व विधायक और बीजेपी के पूर्व प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने बीजेपी के पोस्टर में अपनी तस्वीर अभी तक रहने पर ऐतराज किया है । सोशल मीडिया एक्स पर पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि बीजेपी की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि एक पोस्टर भी नहीं छपवा सकती है ।
दरअसल बीजेपी के पोस्टर में कई नेताओं के साथ कुणाल सारंग की भी तस्वीर है जिसे इस तरह से ढंकने की कोशिश हुई की कुणाल सारंगी नजर आ रहे हैं । इस बात पर उन्होंने तंज करते हुए लिखा कि
आदरणीय @yourBabulal जी, क्या मेरा इस्तीफा अब तक स्वीकार नही हुआ? @BJP4Jharkhand की आर्थिक स्थिति इतनी तो खराब नही कि एक नया डिस्प्ले बोर्ड न खरीदा जा पाए? मैं इसे #Hindenberg की रिपोर्ट का असर भी नही मान सकता। कारण जो भी हो मेरा विनम्र अनुरोध कि जैसे कोशिश @MahanagarBjp कार्यालय में लगी मेरी तस्वीर को ढंकने की हुई है वैसी कोशिश मेरे द्वारा उजागर की गई धरातल पर पार्टी से जुडी सच्चाई को ढंकने के लिए न की जाए।😇
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के बाद कुणाल सारंगी ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था । इस्तीफे की वजह उन्होंने पार्टी उनकी बातों को अनुसुनी करने का आरोप लगाया था ।
बीजेपी को झारखंड में बड़ा झटका, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने दिया इस्तीफा