पटना : आरजेडी में एक और फूट हो गई है। प्रह्रलाद यादव, नीलम देवी, चेतन आनंद, संगीता कुमारी के बाद अब भभुआ से विधायक भरत बिंद आरजेडी को छोड़ चुके है। कांग्रेस के दो विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरभ पहले ही बीजेपी के साथ जा चूके है।।विधानसभा में सत्ता पक्ष के साथ बैठे भरत बिंद ने बीजेपी की तारीफ की।
विधायक भरत बिंद आज डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की गाड़ी में बैठ कर विधानसभा पहुंचे । उसके बाद वे विपक्षी पार्टियों की बेंच के बजाय सत्ता पक्ष की बेंच पर भाजपा विधायकों के साथ जाकर बैठ गये ।सदन में मौजदू बीजेपी औऱ जेडीयू के विधायकों ने उऩका स्वागत किया।
पिछले तीन हफ्ते में आरजेडी के पांच विधायक पाला बदल रहे है। इस आरजेडी विधायकों के पाला बदलने को लेकर आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि इसकी चिंता नीतीश कुमार करें क्योकि बीजेपी उनको खत्म करने के लिए ऐसा कर रहे है, आरजेडी के 7-8 जितने विधायकों को तोड़कर धनबल और बाहुबल पर बीजेपी ले जाना चाहती है ले जाए, ऑपरेशल लोटस करें, आरजेडी को उससे फर्क नहीं पड़ता क्योकि बिहार की जनता तेजस्वी यादव और आरजेडी के साथ है।