रांचीः तेज तर्रार आईपीएस अधिकारी कुलदीप द्विवेदी समेत झारखंड कैडर के चार अधिकारियों को केंद्र सरकार ने आईजी रैंक के पैनल में शामिल किया है। कुलदीप द्विवेदी रांची के एसएसपी की बड़ी जिम्मेदारी संभाल चुके है। नक्सल और संगठित अपराध को खत्म करने में उनकी बड़ी भूमिका रही है। आईपीएस कुलदीप द्विवेदी गिरिडीह समेत महत्वपूर्ण जिलों में पुलिस अधीक्षक रह चुके है।
झारखंड में समय से पहले आएगा मॉनसून, जून के पहले हफ्ते से होने लगेगी बारिश
जारी की गई लिस्ट के अनुसार, 2004 बैच के आईपीएस में आईजी अभियान के पद पर पदस्थापित होमकर अमोल वेणुकांत, आईजी स्पेशल ब्रांच के पद पर पदस्थापित प्रभात कुमार, 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी कुलदीप द्विवेदी जो अभी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर है, उन्हे आईजी रैंक में केंद्र सरकार ने इंपैनल किया है। इसके अलावा झारखंड जगुआर आईजी के पद पर पदस्थापित 2007 बैच के आईपीएस अनूप बिरथरे को भी आईजी रैंक में इंपैनल किया गया है।
केंद्र सरकार की कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने देश भर के 65 आईपीएस अधिकारियों के लिए आईजी व आईजी समानांतर पद पर इंपैनल करने का विचार किया था। इसके तहत देशभर के अलग-अलग राज्यों के कुल 65 आईपीएस आईजी रैंक में इंपैनल हुए। इनमें झारखंड कैडर के चार आईपीएस अधिकारी भी शामिल हैं।