दिल्लीःभारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने गुरुवार को कहा कि यूनिक नंबर सहित चुनावी बांड योजना से संबंधित सभी जानकारी भारतीय चुनाव आयोग दे दी है । आपको बता दें कि प्रत्येक चुनावी बांड में एक यूनिक संख्या होती है, जो बांड खरीदने वाले को उसे भुनाने वाली पार्टी से जोड़ती है। खरीददारों और इसमें शामिल पार्टियों के नाम पहले ही 14 मार्च को दो अलग-अलग सूचियों में जनता के लिए जारी कर दिए गए थे।
सुप्रीम कोर्ट में एसबीआई ने दलील दी थी कि साइबर सुरक्षा की वजह से से दानदाताओं और राजनीतिक दलों की केवाईसी सार्वजनिक नहीं किया है। गौरतलब है कि 15 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि एसबीआई चुनाव आयोग को सारी जानकारियां प्रदान करे ।
डाटा सार्वजनिक हो जाने के बाद कोई यह जान सकता है कि किस कंपनी किस राजनीतिक दल को कितना चंदा दिया ।