डेस्क: 9 अगस्त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पीजीटी डॉक्टर के साथ हुए बलात्कार और हत्या के विरोध में देश भर में ओपीडी सेवा बंद रहेंगे। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने 13 अगस्त से देशव्यापी विरोध और ओपीडी सेवाओं को बंद करने का ऐलान किया है।रांची के रिम्स में भी जूनियर डॉक्टरों के संगठन जेडीए ने मंगलवार को कार्य बहिष्कार करने की घोषणा कर दी है। ओपीडी के साथ रूटीन सर्जरी की सेवाएं बंद रहेंगी।
मनु भाकर और नीरज चोपड़ा एक दूसरे के होने वाले है ! इंटरनेट पर वायरल वीडियो ने फैंस के बीच मचाई खलबली
FAIMA ने X पर पोस्ट किया, ‘हम पूरे भारत में विरोध कर रहे डॉक्टरों के साथ खड़े हैं! हम पूरे देश के डॉक्टरों को आज से इस विरोध में शामिल होने का आह्वान करते हैं! हम न्याय चाहते हैं!’
इसके साथ ही आईएमए ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को पत्र लिखकर महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत करने वाले के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है। आईएमए ने इस मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है। आईएमए ने तत्काल सुधार की आवश्यकता पर जोर देते हुए अनुरोध किया है कि कार्यस्थलों पर डॉक्टरों, विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर कदम उठाए जाएं।