रांचीः कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सवादी लेनीनवादी (सीपीआईएमल) ने कोडरमा से अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है । बगोदर से विधायक विनोद सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है । सीपीआईएमल ने रांची में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा की है कि विनोद सिंह महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे ।
झारखंड में लेफ्ट के एकमात्र नेता विनोद सिंह विधायक हैं। धनबल औऱ बाहुबल की राजनीतिक के जमाने में अगर विनोद सिंह ने लाल झंडा की चमक बरकार रखी है तो कुछ तो बात होगी ।18 वीं लोकसभा चुनाव में कोडरमा से बीजेपी की अन्नपूर्णा देवी को दूसरी बार संसद जाने से रोकने के लिए विनोद सिंह को टिकट दिया गया है । विनोद सिंह फिलहाल बगोदर से विधायक हैं और अपनी पिता महेंद्र सिंह की विरासत के साथ साफ-सुथरी छवि का फायदा उन्हें मिलता रहा है । आम विधायकों से अलग विनोद सिंह की छवि बगोदर और आस-पास के इलाके में लोकप्रिय है । इसीलिए INDIA अलायंस ने विनोद सिंह को कोडरमा से उतारा है ।
पिछली बार लोकसभा चुनव में बीजेपी की अन्नपूर्णा देवी के खिलाफ मौजूदा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी चुनावी मैदान में थे ।2014 के संसदीय चुनाव में सीपीआईएमएल दूसरे नंबर पर थी । गांडेय और बगोदर में INDIA अलायंस के विधायक इसीलिए माना जा रहा है मुस्लिम,आदिवासी और लेफ्ट समर्थक वोटर्स की मदद से कोडरमा में विनोद सिंह अन्नपूर्णा देवी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं । माना ये भी जा रहा है कि इलाके के लोग बदलाव की जरुरत भी महसूस कर रहे हैं।