कोडरमाः बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने 26 अप्रैल को गिरिडीह के गांडेय स्थित लेद हटिया मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित किया।। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में भारत की जय जयकार पूरी दुनिया में हो रही है देश की जय जयकार तभी होगी जब नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2047 तक भारत को विकसित और समृद्ध भारत बनाएंगे। प्रधानमंत्री की सोच है की हर व्यक्ति को भोजन मिलना चाहिए। बीमार होने पर उनका बेहतर इलाज होना चाहिए। ऐसे भारत को बनाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने संकल्प लिया है।
मोदी सरकार करती है सर्जिकल स्ट्राइक
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 2014 से पहले आतंकवादी हमले देश पर होते थे। तब केंद्र सरकार कभी अमेरिका जाती थी, कभी यूएनओ जाती थी। कहती थी कि हमारे यहां बम विस्फोट हो गया है। पूरी दुनिया भारत पर हंसती थी। 2014 में जब नरेंद्र मोदी की सरकार बनी, तब उन्होंने कहा कि बाहर से एक भी आतंकवादी अगर यहां हमला करेगा तो उसे घुसकर मारेंगे। जब देश में एक दो घटना हुई तब सेना के जवानों ने घुसकर मारा।
अन्नूपूर्णा और दिलीप वर्मा के लिए मांगा वोट
बाबूलाल ने कहा की जनता लोकसभा में एनडीए की प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी को फिर से रिकॉर्ड मतों से विजय बनाकर दिल्ली भेजें औऱ गांडेय विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी दिलीप वर्मा को विजय बनाना है। इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, लोकसभा प्रभारी राज सिन्हा, जिला प्रभारी रोहित लाल सिंह, जिला अध्यक्ष महादेव दुबे भी मौजूद थे।
चतरा के सियासी मैदान में उतरे एम्स दिल्ली के डॉक्टर अभिषेक, नामांकन में जुटी भीड़, जीत का किया दावा