कोडरमाः झारखंड में लेफ्ट यानि भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनीनवादी के एकमात्र नेता विनोद सिंह एकमात्र विधायक हैं। धनबल औऱ बाहुबल की राजनीतिक के जमाने में अगर विनोद सिंह ने लाल झंडा की चमक बरकार रखी है तो कुछ तो बात होगी । १८वीं लोकसभा चुनाव में कोडरमा से बीजेपी की अन्नपूर्णा देवी को दूसरी बार संसद जाने से रोकने के लिए विनोद सिंह को टिकट मिलना तय माना जा रहा है । विनोद सिंह फिलहाल बगोदर से विधायक हैं और अपनी पिता महेंद्र सिंह की विरासत के साथ साफ-सुथरी छवि का फायदा उन्हें मिलता रहा है । आम विधायकों से अलग विनोद सिंह की छवि बगोदर और आस-पास के इलाके में लोकप्रिय है । इसीलिए INDIA अलायंस ने विनोद सिंह को कोडरमा से उतारने की तैयारी कर ली है । हांलाकि आधिकारिक घोषणा होना बाकी है लेकिन कोडरमा से INDIA अलायंस के पास विनोद सिंह के अलावा दूसरा प्रत्याशी नजर नहीं आ रहा ।
पिछली बार लोकसभा चुनव में बीजेपी की अन्नपूर्णा देवी के खिलाफ मौजूदा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी चुनावी मैदान में थे । २०१४ के संसदीय चुनाव में सीपीआईएमएल दूसरे नंबर पर थी । गांडेय और बगोदर में INDIA अलायंस के विधायक इसीलिए माना जा रहा है मुस्लिम,आदिवासी और लेफ्ट समर्थक वोटर्स की मदद से कोडरमा में विनोद सिंह अन्नपूर्णा देवी के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं । माना ये भी जा रहा है कि इलाके के लोग बदलाव की जरुरत भी महसूस कर रहे हैं।