कोडरमा : जयनगर प्रखंड के हीरोडीह स्टेशन के पास रेलवे फ्रंट कॉरिडोर निर्माण का ग्रामीण विरोध कर रहे है। रेभनाडीह गांव के लोगों का कहना है कि इस रेलवे कॉरिडोर के निर्माण से उनके लिए परेशानियां आ जाएगी। ग्रामीणों ने इसको लेकर बैठक की और आगे की रणनीति बनाई।
ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव आचार संहिता लगने से पहले निर्माण कार्य बंद हो जाना चाहिए। इस कॉरिडोर में ग्रामीणों का आने जाने का रास्ता नहीं दिया गया है। अभी तो ये धरना प्रदर्शन करके अपनी बात रख रहे है लेकिन अगर इसपर आगे कोई एक्शन नहीं लिया गया तो जनवरी में रेल चक्का जाम किया जाएगा। ग्रामीणों ने कहा कि अगर उन्हे आने जाने की सुविधा नहीं मिलेगी तो वे लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करेंगे। चुनाव प्रचार के लिए आने वाले सांसद-विधायक या अन्य नेताओं को गांव में आने नहीं देंगे।
ग्रामीणों का कहना है कि सांसद और विधायक ने इस मामले की गंभीरता को कभी समझा ही नहीं। जनप्रतिनिधि और रेल प्रशासन झूठा आश्वासन देना बंद कर दे। गा्रमीणों ने कहा कि अभी रेभनाडीह के गा्रमीण महज आठ कदम चलकर बाजार पहुंच जाते है अगर घेराबंदी हो गई तो बाजार जाने के लिए उन्हे आठ किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी। बच्चों का स्कूल और कॉलेज जाने की दूरी बढ़ जाएगी। साथ ही हीरोडीह बाजार का व्यवसाय ठप हो जाएगा। अब ग्रामीण रेलवे के अगले कदम का इंतजार कर रहे है उनका कहना है कि अब जनवरी में आर या पार की लड़ाई होगी।