किशनगंज: रविवार रात बहादुरगंज में दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां दीवार गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए है।
क्या सर्व शिक्षा अभियान के जरिए बच्चों को दी जाएगी नौकरी? जानें वायरल दावे की सच्चाई
मिली जानकारी के मुताबिक, बहादुरगंज नगर क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार झाँसी रानी चौक के समीप स्थित दुर्गा मंदिर के समीप दीवार गिरने से चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।हादसे के बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा सभी लोगों को इलाज हेतु बहादुरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा जांच के बाद दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया ।वही एक घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल किशनगंज रेफर कर दिया गया जहां किशनगंज सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।वही एक घायल का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।मृतकों की पहचान मो आलम उम्र करीब 65 वर्ष सताल निहालभाग एवं भरत कुमार उम्र करीब 40वर्ष पिता साहत लाल बसाक बस्ती बहादुरगंज ,मो शाहिद आलम के रूप मे हुई है। घायल की पहचान मो मुन्ना पिता इब्राहिम रहमत नगर के रूप मे हुई है।मृतकों में भरत बसाक सरकारी शिक्षक बताए जा रहे है।वार्ड पार्षद प्रिंस आजम ने बताया कि सभी लोग दीवार के पास पेशाब करने गए थे और रामु अग्रवाल के बॉउंड्री का दीवार गिरने से सभी लोग गंभीर रुप से जख़्मी हो गए जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई ।हालाकि कुछ लोगों का कहना है कि सभी ताश खेल रहे थे उसी दौरान दीवार गिर गई और चारों लोग दब गए।