गुमलाः पालकोट प्रखंड में 15 साल की नाबालिग लड़की के अपहरण और सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। छह युवकों ने मिलकर नाबालिग का अपहरण किया फिर उसके बाद खूंटी ले जाकर बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया।
दोस्त के भाई ने किया नाबालिग से दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट के तहत मामला हुआ दर्ज
पुलिस ने गैंगरेप के इस मामले में नाबालिग को बरामद कर लिया है और दुष्कर्म के आरोपी पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। एक आरोपी अब भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी अभियान चला रही है।
साली से दुष्कर्म के दोषी जीजा को जिंदगी भर रहना होगा जेल में, रांची की कोर्ट ने सुनाई सजा
नाबालिग के गायब होने के बाद उसकी मां ने थाने में आवेदन दिया था। मां की शिकायत के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और नाबालिग को खूंटी से बरामद किया। अपरहण और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है उसमें पालकोट हनुमान मंदिर निवासी जगरनाथ नायक उर्फ जग्गू (22), गांधी नगर पालकोट निवासी दीपांशु राज सोनी उर्फ गोलू (19), तेलीटोली पालकोट निवासी आकाश साहू (19), अंबापखना रनिया निवासी संजू कुमार (19) और रनिया खूंटी निवासी किशोर साहू (25) शामिल हैं।