सिमडेगाः तीन मासूम बच्चे खेल खेल में मक्खी मारने की दवा पी गए। मामला सिमडेगा के जलडेगा थाना क्षेत्र का है जहां मक्खी मारने की दवा तीन बच्चें धोखे से पी गए। इसमें दो बच्चों की मौत हो गई जबकि एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
लोहरदगा में सेक्स रैकेट को लेकर छापेमारी, होटल मालिक सहित तीन गिरफ्तार
गंभीर हालत में सदर अस्पताल लाये गए तीनों बच्चों में से दो की मौत हो गई। मृत बच्चों की पहचान जलडेगा निवासी अनिल लुगुन की 4 वर्षीय पुत्री याचना लुगुन ,प्रमोद तोपनो की 5 साल की बेटी सृष्टि तोपनो के रूप में हुई। वहीं तीसरी बच्ची सृष्टि लोमगा पिता जोसेफ लोमगा जिसका इलाज चल रहा है। जानकारी देते हुए याचना के पिता अनिल ने बताया कि घर में कोई नहीं थे और सभी लोग इधर-उधर थे। इसी दौरान तीनों बच्ची ने खेल खेल में पड़ोस के घर में रखे मक्खी मारने की दवा का सेवन कर लिया। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और तीनों बेहोश हो गए। तुरंत उन्हें जलडेगा अस्पताल लाया गया। जहां पर उसकी स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इधर सदर अस्पताल सिमडेगा लाने के साथ ही दो बच्चियों की मौत हो गई। जबकि तीसरा की इलाज चल रहा है।