रांची: बीजेपी के चुनाव प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक करने के बाद मीडिया से बात करते हुए बताया कि केंद्रीय कैबिनेट का जब अगली बार विस्तार होगा तो उसमें झारखंड से एक कुड़मी नेता को जगह दी जाएगी। बीजेपी समाज के हर वर्ग की पार्टी है, हमारा सर्वव्यापी व सर्वस्पर्शी दृष्टिकोण रहता है। उसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनाव समिति की अगली बैठक होगी, हमारा प्रयास है कि तब प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी जाए।
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में धनबाद से दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया
शिवराज सिंह चौहान के बयान के बाद अब ये कयास लगने शुरू हो गए है कि क्या केंद्रीय कैबिनेट में बीजेपी का कोई कुड़मी जाति का सांसद मंत्री बनेगा या फिर सहयोगी आजसू पार्टी के चंद्रप्रकाश चौधरी को जगह मिलेगी। केंद्रीय कैबिनेटे के गठन के समय आजसू पार्टी को उसमें जगह नहीं दी गई थी जिस वजह से झारखंड में आजसू समर्थक और कर्मी वोटरों के बीच एक नाराजगी देखी गई थी, चंद्रप्रकाश चौधरी ने भी कैबिनेट में जगह नहीं मिलने पर अपनी नाराजगी सार्वजनिक कर दी थी। फिर किसी तरह सुदेश महतो ने उन्हे मनाया। आजसू प्रमुख सुदेश महतो ने इस संबंध में अपनी आपत्ति बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व के सामने रखी थी, तब आश्वस्त किया गया था कि भविष्य में कैबिनेट विस्तार होने पर आजसू को जगह दी जाएगी।
JMM विधायक सुदिव्य सोनू के बिगड़े बोल, कहा-झारखंड नहीं बनेगा बिहारियों का चारागाह, बोरा में पैक कर जहां से आये थे वहां पार्सल कर देंगे
शिवराज सिंह चौहान के बयान के बाद अब फिर से इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि क्या AJSU पार्टी के चंद्रप्रकाश चौधरी को केंद्रीय कैबिनेट में जगह मिलेगी या फिर जमशेदपुर से सांसद विद्युतवरण महतो जो कि कुर्मी जाति से आते है उन्हे बीजेपी मंत्रिमंडल में जगह देगी। झारखंड में कुड़मी जाति बहुत निर्णायक मानी जाति है और आदिवासी के बाद कुड़मी जाति का राज्य की राजनीति में दबदबा रहा है इसलिए विधानसभा चुनाव से पहले कुड़मी जाति को साधने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह दिये जाने का बयान दिया गया है ताकि चुनाव के दौरान एनडीए को इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा हो सके।