गोड्डा : पुलिस की सख्ती के बाद भी युवाओं के अंदर तमंचे पर डिस्को का प्रचलन बढ़ता ही जा रहा है। ऐसे ही एक मामला गोड्डा के पथरगामा प्रखंड मुख्यालय के करीब 10 किलोमीटर दूर बंदनवार गांव में देखने को मिला। रानीपुर पंचायत के बंदनवार गांव में युवा गांव के अंदर तमंचा लहराकर डीजे पर डांस करते नजर आये।
बताया जाता है कि गांव के अंदर दबंग प्रवृत्ति के कुछ युवा डीजे बजाकर डांस करते है अपने बाहुबल का प्रदर्शन करते है। गांव वालों के विरोध के बावजूद ये ऐसी हरकते कई बार करते नजर आए। ये युवा इतने बददिमाग और बदतमीज है कि बुर्जूग-महिला किसी का भी सम्मान नहीं करते। कुछ दिन पहले ही एक युवा ने एक महिला से बदतमीजी की थी और महिला ने उसकी शिकायत थाने में भी की थी। ऐसे युवाओं में न तो पुलिस का डर है न समाज के लोक लज्जा का। इस मामले को लेकर जब डीएसपी जय प्रकाश नारायण चौधरी से बात की गई तो उन्होने कहा कि वीडियो देखने के बाद पूरे मामले की जांच होगी और कार्रवाई की जाएगी।