पटनाः कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की पलायान रोका, रोजगार दो पदयात्रा अररिया में नये विवाद में फंस गया। अररिया में पदयात्रा के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कन्हैया कुमार के साथ चल रहे बाउंसरों ने पीटा। हंगामा और विवाद के बीच कन्हैया कुमार की यात्रा को स्थगित कर दिया गया है और वो दिल्ली लौट गये है।
नीतीश कुमार ने एक बार फिर किया अजीबोगरीब हरकत, मंच पर आते ही महिला के कंधे पर रख दिया हाथ, अमित शाह और सम्राट चौधरी ने हटाया हाथ
दरअसल, कन्हैया कुमार की पदयात्रा अररिया कॉलेज से शुरू हुई और करीब एक किलोमीटर आगे बस स्टेंड के समीप पहुंची थी कि यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के साथ उनके कुछ समर्थक कन्हैया के पास जाने और उन्हे माला पहनाने के साथ सेल्फी लेने की कोशिश करने लगे। कन्हैया के साथ चल रहे बाउंसरों ने देखा कि अचानक कन्हैया के पास भीड़ आ गई, बाउंसरों ने उन्हे रोकने की कोशिश की तो धक्का मुक्की शुरू हो गई और बाउंसरों ने कार्यकर्ताओं को धक्का दे दिया। कार्यकर्ताओं ने बाउंसरों पर मारपीट करने का आरोप लगाया। कन्हैया ये सब देखकर नाराज हो गये और यात्रा को बीच में छोड़कर दिल्ली चले गये।
कन्हैया कुमार के बाउंसरों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पीटा
माला पहनाने और सेल्फी लेने के चक्कर में विधायक के बेटे और समर्थकों के साथ हुई झड़प
नाराज कन्हैया कुमार ने अररिया में यात्रा को स्थगित कर दिल्ली हुए रवाना@kanhaiyakumar @INCIndia @INCBihar @BJP4India @BJP4Bihar… pic.twitter.com/63i4xKaQQk
— Live Dainik (@Live_Dainik) March 30, 2025
अमित शाह ने लालू यादव पर साधा निशाना, कहा-उनके शासनकाल को इतिहास में जंगलराज के रूप में जाना जाएगा
कन्हैया के पदयात्रा में हुए हंगामा पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जाकिर अनवर खान ने सफाई देते हुए कहा कि यात्रा पूरी हुए बिना खत्म कर दिया गया इसको लेकर कन्हैया कुमार ने बताया कि राहुल जी का फोन आ गया है, 7 अप्रैल को राहुल जी का कार्यक्रम पटना में है, उसी को लेकर अचानक मुझे दिल्ली बुलाया गया है, इसलिए बीच में कार्यक्रम को रोका गया। जिलाध्यक्ष ने आगे बाउंसर और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट पर कहा कि अफताबुर रहमान जो विधायक जी के बेटे है उनसे कोई विवाद नहीं हुआ है, उनके एक समर्थक है उससे बाउंसर को झड़पाझड़पी हुआ था। कन्हैया कुमार ने ही दोनों पक्षों को डांटकर मामले को शांत कराया।