गिरीडीहः कल्पना सोरेन गांडेय में अपने कार्यकर्ताओं से आशीर्वाद मांग रही है और इधर बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के राजनीतिक आकाश में उड़ने से पहले पर काटने की तैयारी शुरु कर दी है । लोकसभा की चौदह सीटों से ज्यादा महत्वपूर्ण बन चुकी है गांडेय विधानसभा की सीट जहां होना है उपचुनाव । जी हां एक तरफ कल्पना सोरेन गिरिडीह का लगातार दौरा कर कार्यकर्ताओं के बीच पैठ बना रही है वहीं दूसरी ओर अपने लिए जनसमर्थन भी जुटाने का काम कर रही है । बुधवार को कल्पना सोरेन ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और रात्रि विश्राम भी यहीं किया । गुरुवार को भी कल्पना का जनसंपर्क अभियान ही चलेगा । इलाके के कद्दावर नेता मथुरा महतो और स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी के साथ वो लोगों के बीच जा रही है ।
इधर बीजेपी किसी भी कीमत पर कल्पना सोरेन को गांडेय विधानसभा में जीत हासिल करने नहीं देना चाहती है । इसीलिए बड़े-बड़े नेताओं ने दूसरे क्षेत्रों को छोड़ गांडेय विधानसभा का रुख कर लिया है । गुरुवार को कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के गांडेय विधानसभा के एन बक्शी कॉलेज बेंगाबाद में दिग्गजों का जुटान होगा। प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री समेत बीजेपी के दिग्गज नेता कोडरमा गांडेय उपाचुनाव पर भी मंथन करेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी,प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश, केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री सह कोडरमा लोकसभा की भाजपा उम्मीदवार अन्नपूर्णा देवी मौजूद रहेंगे।
अब सवाल यह है गांडेय विधानसभा में बीजेपी कल्पना सोरेन के सामने किसे मैदान में उतारेगी इसकी तस्वीर साफ नहीं है । लेकिन बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती होगी की इस विधानसभा के उपचुनाव में ना सिर्फ जीत हासिल करे बल्कि कल्पना सोरेन को विधानसभा जाने से रोके । वैसे मुस्लिम और आदिवासी बहुल इलाके में जेएमएम को हराना आसान नहीं होगा ।