गिरिडीह: गांडेय उपचुनाव में जीत के बाद कल्पना सोरेन लगातार क्षेत्र के दौरे पर है। सोमवार को उन्होने CM School Of Excellence में जाकर छात्राओं से मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ गिरिडीह के विधायक सुदिव्य सोनू भी साथ थे।
छात्राओं से मुलाकात के बाद कल्पना सोरेन ने कहा कि सरकारी स्कूलों को उत्कृष्ट बनाना, प्राइवेट स्कूलों से बेहतर बनाना, गरीब बच्चों को भी शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान करने के लिए संवेदनशीलता चाहिए, अपने राज्य और राज्यवासियों के प्रति प्रेम चाहिए। उनकी खुशी में अपनी खुशी देखने की नीयत चाहिए।
हेमन्त जी ने प्रण लिया और झारखण्ड के सरकारी स्कूलों ने बेहतरीन कायाकल्प देखा। यह अभियान बहुत बड़ा है जिसे हमें मिलकर पूरा करना है। बेहतर शिक्षा से ही झारखण्ड आगे बढ़ सकता है। और बेहतर शिक्षा से ही झारखण्ड आगे बढ़ेगा भी।