उत्तरप्रदेश: यूपी के बरेली में एक शादी समारोह के दौरान एक अजीबोगरीब मामले को लेकर बवाल हो गया। शादी समारोह में विवाद का कारण और कुछ नहीं बल्कि बिरयानी में दिये जाना वाला मुर्गा का लेग पीस बना।
बरेली के नवाबगंज थाना क्षेत्र के सरताज बारात घर में बारातियों और लड़की पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई, दोनों पक्षों के बीच लाल-जूते और कुर्सियां चली। बारात में परोसे जाने वाले चिकन लेग पीस को लेकर विवाद शुरू हुआ है मामला इतना बढ़ गया कि दुल्हे से लेकर बारातियों तक की लड़की वालों ने पिटाई कर दी। लड़के पक्ष भी लड़की पक्ष से चिकन लेग पीस के लिए जा भीड़े, इसके बाद दोनों पक्षों के बीच लात-धूसे चलने लगे, मामला यही खत्म नहीं हुआ, बात आगे बढ़ी तो दोनों पर एक दूसरे पर कुर्सियां और बर्तन भी फेंकने लगे।