दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपने सांसदों के साथ वन टू वन मुलाकात की और सांसदों के साथ बैठक की। जेडीयू सांसदों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव के लिए तैयार रहते हुए कहा कि किसी भी समय आम चुनाव की घोषणा हो सकती है। तीन राज्यों में जीत के बाद बीजेपी का मनोबल बढ़ा हुआ है ऐसे में वो जल्दी चुनाव कराकर माहौल को अपने पक्ष में कर सकती है।
मंगलवार को हुई इंडिया गठबंधन में शामिल होने गए नीतीश कुमार ने बुधवार को अचानक अपने सभी लोकसभा सांसदों की मीटिंग बुला ली, हालांकि इस बैठक में जेडीयू के 16 में से 13 लोकसभा सांसद मौजूद थे। वही जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने 29 दिसंबर को जेडीयू कार्यसमिति की दिल्ली में बैठक बुलाई है जिसमें कुछ बड़े राजनीतिक फैसले लिये जा सकते है।
जैसे जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है नीतीश कुमार की राजनीतिक सक्रियता बढ़ जा रहा है। नीतीश कुमार झारखंड के रामगढ़ में भी रैली करने वाले है, हालांकि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वारणसी में भी रैली करने वाले थे लेकिन प्रशासन ने जगह नहीं थी। बिहार के बाहर भी नीतीश कुमार अपने पैर को फैलाना चाह रहे है और अपने प्रदेश बिहार में भी अपनी स्थिति को मजबूत करना चाह रहे है। नीतीश कुमार मीडिया से बात करते हुए कई बार ये संकेत दे चुके है कि लोकसभा का चुनाव समय से पूर्व कराया जा सकता है। राजनीतिक पंडित भी नीतीश के इस बयान को नकार नहीं रहे है।