हजारीबाग – तीन महिलाएं चोरी करते हुए रंगे हांथ पगड़ी गई है। मामला शहर के भाग्यमणि ज्वेलर्स का है। तीनों महिलाएं कोलकाता को लोलीजोर थानाक्षेत्र की रहनेवाली है। लोहसिंहना पुलिस ने तीनों महिलाओं को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
ज्वेलर्स खरीदने के बहाने देती थी अंजाम
ज्वेलर्स खरीदने के बहाने ये तीनों महिलाएं घुसी थी। जब एक महिला को ज्वेलर्स खरीदने के बहाने छुपाते हुए प्रोपराईटर ने देख लिया था। उनके पूछते हीं तीनों महिलाओं ने भागने का प्रयास किया। मुमताज बेगम,सजना बीबी और मरियम को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ के क्रम में महिलाओं ने यह कबूल किया कि विभिन्न शहरों में इस तरह की घटना को अंजाम देती थी।