रांची : 16 और 17 दिसंबर को होने वाली JSSC परीक्षा स्थगित होने के बाद प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर बाबूलाल ने लिखा कि झारखंड में सरकारी नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को हेमंत सरकार ने एक बार फिर धोखा दिया है।
बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा कि जेएसएससी ने परीक्षा आयोजन करने वाली एजेंसी की असमर्थता जताते हुए सूचना जारी कर दी। दरअसल यह असमर्थता हेमंत सोरेन की है, परीक्षा लेने वाली एजेंसी की नहीं। हेमंत ने युवाओं से वादा किया, वोट लिया और बेरोजगार बनाकर छोड़ दिया। अब झारखंड के लाखों युवा हेमंत सोरेन को राजनीतिक रूप से बेरोजगार करने को तैयार है।
JSSC परीक्षा स्थगित होने पर बाबूलाल का हेमंत पर हमला, ‘अब युवा हेमंत को राजनीतिक रूप से करेंगे बेरोजगार’

Leave a Comment
Leave a Comment